Friday, November 15, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeखेलबड़ी उपलब्धिः इंग्लैंड के लिए 150 टेस्ट मैच खेलने वाले तीसरे क्रिकेटर...

बड़ी उपलब्धिः इंग्लैंड के लिए 150 टेस्ट मैच खेलने वाले तीसरे क्रिकेटर बने स्टुअर्ट ब्रॉड

एडिलेडः ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुरुवार को दूसरे एशेज टेस्ट मैच में मैदान पर उतरते ही इंग्लिश तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर ली है। ब्रॉड 150 टेस्ट मैच खेलने वाले इंग्लैंड के तीसरे क्रिकेटर बन गए हैं। जेम्स एंडरसन (167) और एलिस्टेयर कुक (161) अन्य दो इंग्लिश क्रिकेटर हैं, जिन्होंने 150 से अधिक टेस्ट मैच खेले हैं। ब्रॉड लंबे प्रारूप में 150 मैच खेलने वाले दसवें क्रिकेटर भी हैं।

ये भी पढ़ें..कांग्रेस का आरोप, 1971 युद्ध में इंदिरा गांधी के योगदान को नकार रही है मोदी सरकार

दूसरे एशेज टेस्ट मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। समाचार लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 56 ओवर में 1 विकेट खोकर 136 रन बना लिए हैं। डेविड वॉर्नर 70 और मार्नस लाबुस्छाने 55 रन बनाकर नाबाद हैं। मार्कस हैरिस (03) के रूप में ऑस्ट्रेलिया का एकमात्र विकेट गिरा है, जिन्हें स्टुअर्ट ब्रॉड ने जोश बटलर के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा।

सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने वाले क्रिकेटर

वहीं अगर सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले क्रिकेटरों की बात की जाए यह रिकॉर्ड भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम है। मास्टर ब्लास्टर ने अपने टेस्ट करियर में 200 मैच खेले थे। उनके अलावा रिकी पोंटिंग 168 टेस्ट, स्टीव वॉ 168 टेस्ट, जेम्स एंडरसन 167 टेस्ट, जैक्स कैलिस 166 टेस्ट, शिवनारायण चंद्रपॉल 164 टेस्ट, राहुल द्रविड़ 164 टेस्ट, एलिस्टर कुक 161 टेस्ट और एलन बॉर्डर 156 टेस्ट मैच खेले हैं। वहीं, स्टुअर्ट ब्रॉड अपना 150वां मुकाबला खेल रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें