Wednesday, January 8, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डअगस्त के पहले ही दिन जोरदार झटका, 73.50 रुपए बढ़े गैस सिलेंडर...

अगस्त के पहले ही दिन जोरदार झटका, 73.50 रुपए बढ़े गैस सिलेंडर के दाम

नई दिल्लीः अगस्त महीने के पहले ही दिन रविवार को सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों ने कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में वृद्धि कर दी है। हालांकि, घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। देश की सबसे बड़ी पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने 19 किलो के कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के भाव 73.50 रुपये बढ़ा दिए हैं। इसके बाद राजधानी दिल्ली में 19 किलो का कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 1,623 रुपये का हो गया है।

हालांकि, पेट्रोलियम कंपनियों ने आम लोगों को राहत देते हुए उनके उपयोग वाले 14.2 किलो के घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है। गौरतलब है कि पिछले महीने जुलाई में ही डोमेस्टिक एलपीजी सिलेंडर के भाव 25.50 रुपये बढ़ाए गए थे। इस वक्त दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाला रसोई गैस सिलेंडर 834.50 रुपये का मिल रहा है।

राजधानी दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलो वाले रसोई गैस सिलेंडर बिना बदलाव के 834.50 रुपये, कोलकाता में 861 रुपये, मुंबई में 834.50 रुपये और चेन्नई में 850.50 रुपये में मिल रहा है। उधर, सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों ने 19 किलो वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के भाव में 73.50 रुपये की वृद्धि की है। सबसे ज्यादा वृद्धि चेन्नई में हुई है।

यह भी पढ़ेंः-जम्मू-कश्मीर: पत्थरबाजों पर बड़ा एक्शन, अब नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी, न पासपोर्ट वेरिफिकेशन

दिल्ली में 19 किलो के कॉमर्शियल गैस सिलेंडर का दाम 73 रुपये बढ़कर 1,623.50 रुपये हो गया है। वहीं, कोलकाता में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर का भाव 72.50 रुपये बढ़कर 1,623 पर पहुंच गया है। मुंबई में 19 किलो के कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब 1,579.50 रुपये और चेन्नई में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 1,761 रुपये हो गई है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें