Home उत्तराखंड नए साल पर मसूरी में जोरदार तैयारियां ! उमड़ेगा सैलानियों का...

नए साल पर मसूरी में जोरदार तैयारियां ! उमड़ेगा सैलानियों का सैलाब

dehradun-news

Dehradun News : नए साल के स्वागत के लिए पहाड़ों की रानी मसूरी पूरी तरह से तैयार है। सर्दियों की सर्द हवाओं और खूबसूरत नजारों के बीच यहां सैलानियों का हुजूम उमड़ने को बेताब है। मसूरी के होटल मालिकों के चेहरे पर मुस्कान और पर्यटकों की चहल-पहल से शहर के बाजार गुलजार हो गए हैं।

होटल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष ने दी जानकारी       

उत्तराखंड होटल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संदीप साहनी ने जानकारी देते हुए बताया कि, प्रदेश भर के बड़े होटलों में 70 प्रतिशत और छोटे होटलों में 50 प्रतिशत से ज्यादा बुकिंग हो चुकी है। मसूरी होटल एसोसिएशन महासचिव अजय भार्गव का कहना है कि, बड़े होटलों में एडवांस बुकिंग लगभग पूरी हो चुकी है। हालांकि, छोटे और मझोले होटलों में भी अब तेजी से बुकिंग हो रही है।

मसूरी में बढ़ी पर्यटकों की भीड़ 

मसूरी में पर्यटकों की भीड़, होटलों में ‘नो रूम’ का बोर्ड क्रिसमस के बाद से ही मसूरी में पर्यटकों की भीड़ बढ़नी शुरू हो गई थी। अब नए साल के मौके पर यहां ‘नो रूम’ का बोर्ड लगने वाला है। हर उम्र के सैलानी नए साल का जश्न मनाने के लिए पहाड़ों की ठंडक और रोमांच का आनंद लेने पहुंचे हैं।

मौसम विभाग ने जताई बर्फबारी की संभावना

बर्फबारी का इंतजार बढ़ा रहा रोमांच मौसम विभाग ने मसूरी में हल्की बर्फबारी की संभावना जताई है, जिससे सैलानियों में उत्साह दोगुना हो गया है। बर्फ की सफेद चादर और नए साल की जगमग रोशनी के बीच, मसूरी का आकर्षण पर्यटकों को खूब लुभा रहा है।

शहर में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम

शहर में सुरक्षा और व्यवस्था चाक-चौबंदसैलानियों की भीड़ को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। ट्रैफिक को सुचारु रखने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जगह-जगह चेकिंग पॉइंट्स बनाए गए हैं।

पर्यटकों के लिए खास रोमांचक गतिविधियां 

स्थानीय गाइडों ने सैलानियों के लिए ट्रैकिंग, बोटिंग और पहाड़ों पर फोटोग्राफी जैसे कई कार्यक्रम तैयार किए हैं। वहीं बाजारों में उत्सव का माहौल है मॉल रोड और कुलरी बाजार में दुकानदारों ने सजावट और छूट की योजनाओं के जरिए सैलानियों को लुभाने की पूरी तैयारी कर रखी है। मसूरी के होटलों और कैफे ने इस बार अपने मेन्यू में नए साल के खास व्यंजन जोड़े हैं, जो स्थानीय स्वाद के साथ आधुनिक व्यंजनों का मेल प्रस्तुत करेंगे।

ये भी पढ़ें: Year Ender 2024: इन घटनाओं ने पूरे उत्तर प्रदेश को झकझोरा

Dehradun News  : पर्यटकों को दी गई खास सलाह   

होटल एसोसिएशन ने पर्यटकों से अपील की है कि, बिना बुकिंग के यात्रा करने से बचें। ट्रैफिक और मौसम को ध्यान में रखते हुए समय से अपनी यात्रा की योजना बनाएं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version