त्यौहारों से पहले बढ़ी सख्ती, अवैध शराब के साथ तस्करी में संलिप्त कई वाहन जब्त

29

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत प्रदेश के प्रशासनिक, पुलिस एवं आबकारी विभाग के अधिकारियों को अवैध शराब एवं अन्तर्राज्यीय शराब की तस्करी पर पूर्णतः अंकुश लगाने के निर्देश दिये हैं। इसी क्रम में आबकारी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल एवं प्रमुख सचिव आबकारी वीना कुमारी ने नवरात्रि, दुर्गा पूजा एवं दशहरा त्यौहारों को देखते हुए प्रदेश में अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है। 15 से 25 अक्टूबर तक तस्करी के विरूद्ध विशेष प्रवर्तन अभियान चलाने के निर्देश दिये गये हैं।

इस संबंध में आबकारी आयुक्त सेंथिल पांडियन सी ने बताया कि माह अक्टूबर 2023 में अब तक अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी के विरूद्ध 23,711 छापे मारे गये तथा 2478 मुकदमे दर्ज किये गये तथा 70,092 बी.एल. अवैध विदेशी शराब जब्त कर लिया गया। अवैध शराब के कारोबार में शामिल 700 लोगों को गिरफ्तार किया गया और 234 आरोपियों को जेल भेजा गया और 13 वाहन जब्त किये गये। इस अवधि के दौरान गाजियाबाद, कुशीनगर, मऊ, चंदौली, गौतमबुद्धनगर और आगरा जिलों में अंतरराज्यीय शराब तस्करी के बड़े मामले पकड़े गए हैं।

यह भी पढ़ेंः-चुनाव के दौरान शिकायतों का होगा त्वरित निस्तारण, नया साफ्टवेयर तैयार

आबकारी आयुक्त द्वारा यह भी बताया गया कि आगामी दिनों में पड़ने वाले दुर्गा पूजा एवं दशहरा त्यौहारों के मद्देनजर मदिरा की मांग में बढ़ोत्तरी की सम्भावनाओं को देखते हुए अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी के विरुद्ध 15 अक्टूबर से 25 अक्टूबर 2023 तक प्रदेश स्तर पर विशेष प्रवर्तन अभियान चलाये जाने का भी निर्णय शासन द्वारा लिया गया है। जिसमें प्रशासन, आबकारी एवं पुलिस की संयुक्त टीमों गठित करते हुए अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी के विरुद्ध प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही की जायेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)