UP News: CM Yogi की सख्त चेतावनी, कहा- गड़बड़ी की तो जाएगी नौकरी

42

yogi-aditynath

UP News: लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अनूठी पहल करते हुए सोमवार रात प्रदेश के सभी थाने, सर्किल, रेंज और जोन से एक साथ संवाद किया। इस दौरान उन्होंने जिला पुलिस प्रमुखों को सख्त निर्देश दिया कि दागी छवि वाले लोगों को भूलकर भी थाने और सर्किल का प्रभार न दिया जाए। मुख्यमंत्री ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा फैसला लेते हुए अधिकारियों को हर जिले में महिला थाने के अलावा एक और महिला थानाध्यक्ष की नियुक्ति करने का आदेश दिया है।

उन्होंने कहा कि शारदीय नवरात्रि से मिशन शक्ति का एक अलग चरण शुरू होगा। उन्होंने कहा कि शक्ति दीदी से हर गांव में महिलाएं सशक्त होंगी। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि गौतमबुद्धनगर समेत 17 नगर निगमों में सेफ सिटी की कार्यवाही 14 अक्टूबर तक पूरी कर ली जाए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने आपराधिक घटनाओं की स्थिति और आईजीआरएस में प्रदर्शन के आधार पर थानों, सर्किल और पुलिस कप्तान व पुलिस कमिश्नर के प्रदर्शनों की समीक्षा की।

किसी भी घटना को कम न आंकें

मुख्यमंत्री ने थानेदारों को स्पष्ट संदेश दिया कि माफिया कोई भी हो, कड़ी कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि जनहित को सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखा जाए, गश्त बढ़ाई जाए तथा किसी भी घटना को छोटा न समझा जाए। निवेशकों एवं पर्यटकों की सुरक्षा एवं सुविधाओं का पूरा ध्यान रखें। मुख्यमंत्री ने जीआरपी को एक महत्वपूर्ण विंग बताते हुए कहा कि सीमावर्ती पुलिस स्टेशनों में योग्य पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें-लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने संगठन में किया बड़ा बदलाव,…

थानेदारों को निर्देश, हर सप्ताह चौकीदारों से करें संवाद

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री ने थानेदारों को हर हफ्ते महिला बीट कांस्टेबलों और ग्राम चौकीदारों से संवाद करने का निर्देश दिया। साथ ही बाइक स्टंट करने वालों, शोहदों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया। संवाद के दौरान मुख्यमंत्री ने सभी पुलिस अधिकारियों से चेतावनी भरे लहजे में कहा कि हर थाना, सर्किल, रेंज, जोन सीधी निगरानी में है। किसी ने दायित्व निर्वहन में गड़बड़ी की तो पद भी जाएगा, सेवा भी समाप्त होगी। मोटो जीपी और यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के व्यवस्थित आयोजन के लिए मुख्यमंत्री ने गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट की सराहना की और कहा कि अन्य जिले इससे प्रेरणा लें।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)