शहडोल: मध्य प्रदेश को ‘अजब-गजब’ यूं ही नहीं कहा जाता। यहां ऐसी घटनाएं आम हैं, जो इस राज्य को अजीब और आश्चर्यजनक बनाती हैं। ऐसा ही एक मामला शहडोल जिले की ग्राम पंचायतों का है, जहां मवेशियों को खुले में छोड़ने पर जुर्माना और सजा का ऐलान किया गया है। अगर मवेशी मालिक को एक हजार रुपये जुर्माना देना होगा तो 25 जूते मारे जायेंगे।
दरअसल, इन दिनों प्रदेश के शहडोल जिले के सोहागपुर और जयसिंहनगर जिले की ग्राम पंचायतों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आवारा मवेशियों से फसलों को होने वाले नुकसान का जिक्र करते हुए उद्घोषक आदेश का ब्योरा दे रहा है। मुनादी करने वाला व्यक्ति कह रहा है कि अपने मवेशियों को सुरक्षित रखो, घर में बांध कर रखो, बाद में सरपंच की कोई गलती नहीं होगी। यदि किसी ग्रामीण के मवेशी खेतों को नुकसान पहुंचाते हैं तो प्रति मवेशी एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा और 25 पनही (जूता मारने की सजा) दी जाएगी।
यह भी पढ़ें-फेसबुक पर नाम बदलकर दोस्ती की, फिर लड़की से किया रेप और बदलवा दिया धर्म
इसी तरह का ऐलान एक और गांव में किया जा रहा है, जहां आवारा मवेशी घूमते पाए जाने पर मालिक पर 500 रुपये का जुर्माना और पांच जूते मारे जाएंगे। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत थाने में की है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि यह मुनादी किसके आदेश पर और कहां की जा रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)