spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशरेलवे लाइन किनारे मिला कथा वाचक का शव, परिजनों ने जतायी हत्या...

रेलवे लाइन किनारे मिला कथा वाचक का शव, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका

लखनऊः उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद के थाना बसई मौहम्मदपुर क्षेत्र अन्तर्गत मंगलवार को एक कथा वाचक का शव रेलवे लाइन किनारे मिला है। परिजनों ने आशंका जतायी है कि युवक की हत्या कर शव को यहां फेंका गया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार थाना बसई मौहम्मदपुर क्षेत्र अन्तर्गत रेलवे लाइन के पास मंगलवार को ग्रामीणों ने एक लगभग 45 वर्षीय युवक का शव पड़ा देखा तो वह सन्न रह गये। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंची छारबाग निवासी शकुंतला देवी ने मृतक की पहचान अपने पति राकेश के रूप में की। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मृतक की पत्नी शकुंतला का कहना है कि उनके पति राकेश कथावाचक थे।

राकेश मूलरूप से बसई मोहम्मदपुर के गांव तिवारी गड़ी के रहने वाले थे पिछले चार-पांच साल से छारबाग में मकान बनाकर परिवार सहित रह रहे थे। उनके दो बच्चे हैं जिसमें 5 साल की काजल, 3 साल का बेटा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। लोगों का कहना है कि राकेष की हत्या किसी अन्य स्थान पर की गई है शव को यहां लाकर फेंका गया है। आरोपियों का उद्देश्य शव को रेलवे ट्रैक पर रखने का रहा होगा लेकिन अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सके। हकीकत क्या है पुलिस इसकी जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें-न्यू अर्बन इंडिया कानक्लेव में मोदी बोले-पीएम आवास योजना में 80…

इस सम्बंध में थाना प्रभारी बसई मोहम्मदपुर का कहना है कि युवक का शव मिला है। जिसे पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट होगा। परिजन यदि तहरीर देंगे तो मामला दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें