हरिद्वार: खानपुर के पूर्व MLA कुंवर प्रणव चैंपियन और मौजूदा MLA उमेश कुमार के बीच रंजिश का मामला थमने की बजाय बढ़ता ही जा रहा है। आज देहरादून से खानपुर अपने समर्थकों से मिलने जा रहे विधायक उमेश कुमार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया, जिसके बाद उनके समर्थकों ने जमकर प्रदर्शन किया और पुलिस पर पथराव किया।
MLA को हिरासत में लेने पर हुआ बवाल
पथराव के कारण कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर उमेश कुमार के समर्थकों को तितर-बितर किया। आज उमेश कुमार समर्थकों ने खानपुर में महापंचायत बुलाई थी, जिसमें शामिल होने के लिए विधायक उमेश कुमार देहरादून से निकले थे। पुलिस ने उन्हें डोईवाला टोल प्लाजा के पास हिरासत में ले लिया। लेकिन जैसे ही समर्थकों को उमेश कुमार की गिरफ्तारी की खबर मिली, समर्थकों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ेंः-‘हैरी पॉटर’ महाकुंभ पहुंचे…बोले- अब जाकर जाना आखिर क्यों इतना महान है भारत
पुलिस ने किया लाठीचार्ज
जिससे अफरातफरी मच गई। पुलिस द्वारा जवाबी लाठीचार्ज में कई लोगों के घायल होने की खबर है, हालांकि उन्होंने थाने से एक वीडियो जारी कर समर्थकों से कानून व्यवस्था और शांति बनाए रखने की अपील की है। पथराव के कारण कई पुलिस कर्मी भी घायल हुए हैं। पुलिस ने उमेश कुमार के करीब एक दर्जन समर्थकों को हिरासत में लिया है।पुलिस कप्तान प्रमोद डोभाल ने बताया कि विधायक के समर्थन में आयोजित महापंचायत की अनुमति नहीं ली गई थी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)