उत्तर प्रदेश Featured

Lucknow News: अवैध बिल्डिंग गिराने पर बवाल, गुस्साई जनता और पुलिस में झड़प

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अवैध निर्माण गिराने को लेकर हंगामा मच गया। इमारत गिरने के बाद अफवाह फैल गई कि मलबे में कुछ लोग दबे हुए हैं इस अफवाह के चलते आस-पास के लोगों ने गुस्से में आकर हंगामा शुरू कर दिया। इसको लेकर पुलिस कुछ समझा पाती इससे पहले ही गुस्साए लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। ऐसे हालात में प्रशासन और पुलिस की टीम को अपनी जान बचाकर मौके से भागना पड़ा। हालात को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में कर लिया है।

कोर्ट के आदेश के बाद पहुंची थी पुलिस

हाईकोर्ट के आदेश पर रविवार को लखनऊ के अकबरनगर में अवैध निर्माण को ध्वस्त करने के लिए पुलिस और प्रशासन की टीम जेसीबी और पोकलैंड मशीन के साथ पहुंची। जेसीबी और पोकलैंड मशीनों से अवैध रूप से बनी बिल्डिंग को गिराने का काम शुरू हुआ। अवैध रूप से बनी फर्नीचर बिल्डिंग को प्रशासन की टीम ने ध्वस्त कर दिया। कुछ ही देर में इमारत मलबे में तब्दील हो गई। इसी बीच अफवाह फैल गई कि गिरी हुई इमारत के नीचे कुछ लोग दबे हुए हैं। यह खबर फैलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गये और हंगामा करने लगे। हालांकि प्रशासन ने मलबे में किसी के दबे होने की बात से इनकार किया है, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे। कुछ ही देर में गुस्साए लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया। पुलिस और प्रशासन की टीम पर पथराव शुरू कर दिया। यह भी पढ़ें-12 मार्च को पीएम मोदी का गुजरात दौरा, वंदे भारत एक्सप्रेस का करेंगे उद्घाटन

भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

वहीं आगे जब इससे भी मन नहीं भरा तो गुस्साए लोगों ने टीम को मौके से खदेड़ दिया। ऐसे में जेसीबी और पोकलैंड मशीन वहीं छोड़ दी गई। अकबरपुर में बवाल की खबर जब वरिष्ठ अधिकारियों को मिली तो वे भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाया। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है। हालात को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर राहत और बचाव कार्य फिर से शुरू कर दिया गया है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)