Featured दिल्ली

हनुमान जयंती पर निकाली गई शोभायात्रा पर पथराव-आगजनी, भाजपा ने बताया साजिश

नई दिल्लीः दिल्ली के जहांगीरपुरी में शनिवार को हनुमान जयंती पर निकाली जा रही शोभायात्रा पर पथराव व आग की घटना को दिल्ली भाजपा के नेताओं ने एक बड़ी साजिश बताया है। दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए कहा कि आज जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के अवसर पर निकाली जा रही शोभायात्रा पर पथराव की घटना एक संयोग नहीं बल्कि बहुत बड़ी साजिश है, भाजपा इसकी निंदा करती है। मैं सभी दिल्ली वासियों से अपील करता हूं कि शांति बनाए रखें।

ये भी पढ़ें..दिल्ली में हिंसा के बाद यूपी में हाई अलर्ट, सतर्क रहने के दिए गए निर्देश

उन्होंने कहा कि जो भी इसमें दोषी हैं उनको सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि दिल्ली भाजपा का एक डेलिगेशन जहांगीरपुरी इलाके में जाएगा और पथराव की घटना की जांच करेगा। मैं इसको लेकर स्वयं गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करुंगा। इसी के साथ उन्होंने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली के भीड़भाड़ वाले इलाकों में रोहिंग्या और बांग्लादेशी बड़ी संख्या में घुसपैट कर रहे हैं। दिल्ली सरकार उनको पानी और बिजली आदि सुविधाएं दे रही है।

दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी ने ट्वीट कर कहा कि हनुमान जन्मोत्सव पर जहांगीरपुरी में पथराव की घटना हुई। ये राजधानी दिल्ली में एक बड़ी साजिश के तहत हो रहा है। इसकी तत्काल जांच कर दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिले। सबसे अपील है, सद्भावना बनाए रखें।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)