Saturday, November 23, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदिल्लीहनुमान जयंती की शोभायात्रा पर पथराव दुःखद और निंदनीय : गौतम गंभीर

हनुमान जयंती की शोभायात्रा पर पथराव दुःखद और निंदनीय : गौतम गंभीर

नई दिल्लीः दिल्ली के जहांगीरपुरी में शनिवार को हनुमान जयंती पर निकाली जा रही शोभायात्रा पर पथराव की घटना को दुखद बताते हुए भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

गौतम गंभीर ने शनिवार रात को ट्वीट कर कहा कि हनुमान जयंती की शोभायात्रा पर पथराव दुःखद और निंदनीय है। ऐसा करने वाले न दिल्लीवासी कहलाने लायक हैं और न यहां रहने के। मैं सभी से अपील करना चाहता हूं कि शांति बनाए रखें। दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी।

वहीं, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल चौधरी ने ट्वीट कर लोगों से किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि जहांगीरपुरी की घटना बेहद दुःखद है। किसी भी तरह के भ्रम या अफवाह पर ध्यान ना दें। दिल्ली के आपसी भाईचारे और सौहार्द को कायम रखें। वहीं प्रशासन ने संवेदनशील और अति संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में पूरी सतर्कता बरतने और लगातार भ्रमणशील रहने का निर्देश दिया गया है। साथ ही संभ्रांत व्यक्तियों व शांति समितियों के साथ बैठक कर लोगों को शांति व्यवस्था बनाए रखने में अपील करने को कहा है।

उल्लेखनीय है कि शनिवार को हनुमान जयंति के मौके पर दिल्ली के जहांगीरपुरी में शोभायात्रा पर पथराव किया गया। इससे वहां पर अफरातफरी मच गई। पथराव में पुलिसकर्मी समेत कई लोग घायल हो गए। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें