Home देश Surat: गणपति पंडाल पर पथराव मामला, अब तक 27 लोग हिरासत में

Surat: गणपति पंडाल पर पथराव मामला, अब तक 27 लोग हिरासत में

stone-pelting-case-on-surat

Surat: सूरत के सैयदपुरा वरियावी बाजार में रविवार देर रात गणपति पंडाल पर पथराव हुआ। वरियावी चा राजा के नाम से प्रसिद्ध गणपति प्रतिमा पर मुस्लिम युवकों द्वारा पथराव किए जाने के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई। आयोजकों ने सभी पथराव करने वालों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। इसके बाद सभी आरोपियों को सैयदपुरा चौकी ले जाया गया।

भीड़ के पथराव से 10 पुलिसकर्मी घायल

बाद में बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए और सैयदपुरा चौकी को घेर लिया। पुलिस ने लाठीचार्ज कर और 10 से अधिक आंसू गैस के गोले दागकर भीड़ को तितर-बितर किया। पथराव की घटना में डीसीपी विजय गुर्जर समेत 10 से अधिक पुलिसकर्मी भी घायल बताए जा रहे हैं। आसपास के घरों से भी पुलिस पर पथराव किया गया। मामले में गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी ने कहा कि पथराव की घटना में अब तक 27 लोगों को हिरासत में लिया गया है। फिलहाल मौके पर स्थिति शांतिपूर्ण है। पुलिस का कड़ा पहरा लगा दिया गया है। मौके पर वज्र वाहन भी तैनात किया गया है। सोमवार सुबह शांतिपूर्ण माहौल में श्रीजी की आरती की गई।

यह भी पढ़ेंः-Noida Update : दसवीं मंजिल से गिरकर छात्र की मौत, आत्महत्या की जताई जा रही आशंका

आरोपियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने कहा कि शहर की पुलिस लगातार तलाशी ले रही है। किसी को भी गुजरात की शांति भंग करने की इजाजत नहीं है। संघवी ने कहा कि कई लोगों ने अपने घरों पर ताले लगा रखे थे, लेकिन उन्हें भी पकड़ लिया गया है। संघवी ने कहा कि वे चाहे जितने ताले तोड़ना चाहें, हम ताले तोड़कर बाहर निकालेंगे। पथराव करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीसीपी भागीरथ गढ़वी ने कहा कि पथराव करने वालों को उनके इलाके से पकड़ लिया गया है। सभी आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

दूसरी ओर विश्व हिंदू परिषद ने इस घटना की निंदा की है। रविवार रात को आरती में हुए व्यवधान के बाद सोमवार सुबह 2 बजे गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी, महापौर दक्षेश मावाणी, पुलिस कमिश्नर अनुपम सिंह गेहलोत की मौजूदगी में आरती की गई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version