झाबुआ: जिला मुख्यालय पर बीच बाज़ार में ज्वेलरी की दुकान पर सोने के आभूषण चुराकर रफ़ूचक्कर होने वाले एक आरोपित को झाबुआ पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके पास से सोने की 4 चेन जप्त कर ली गई है। वहीं, दूसरा आरोपित उड़ीसा का रहने वाला है, वह अभी फरार है। घटना को दोनों आरोपितों द्वारा इस महीने की दो तारीख को दिन दहाड़े अन्जाम दिया गया था। गिरफ्तार आरोपित को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया है।
अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक आनन्द सिंह वास्कले ने मंगलवार को बताया कि 02 अप्रैल को रूनवाल बाजार में कृतिरत्न ज्वेलर्स की दुकान पर दिन दहाड़े घटित हुई चोरी की घटना पर थाना कोतवाली में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस टीम द्वारा ज्वेलर्स की दुकान के सीसीटीवी फुटेज को देखे गये और छानबीन के दौरान मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि सीसीटीवी फुटेज में दिखाई देने वाले व्यक्ति को सेंधवा में देखा गया है। जिस पर झाबुआ पुलिस टीम ने सेंधवा जाकर उक्त संदिग्ध व्यक्ति की तस्दीक की गई। जानकारी पुख्ता होने पर आरोपित असगर पुत्र रशीद अली सैय्यद मुसलमान निवासी देवझिरी कॉलोनी सेंधवा को गिरफ्त में लिया गया। थाने लाकर सख्ती से पूछताछ करने पर उसने सारा राज उगल दिया।
यह भी पढ़ेंः- दिलीप घोष बोले- बंगाल में जिसके हाथ होगा तृणमूल का झंडा…
आरोपित ने बताया कि घटना वाले दिन वह स्वयं व उसका साथी बंटी मोटर सायकिल से सेंधवा से झाबुआ आये थे और घटना को अंजाम दिया। पूछताछ के दौरान उसने अन्य वारदातों के बारे में भी बताया है, जिसकी तस्दीक की जा रही है। आरोपितों के नाम असगर (30) पुऊ रशीद अली सैय्यद मुसलमान निवासी वार्ड क्रमांक 04 देवझिरी कॉलोनी सेंधवा जिला बड़वानी (गिरफ्तार) तथा बंटी पुत्र लाला अली मुसलमान निवासी खरिया रोड़ जिला नुआपाड़ा राज्य उड़ीसा (फरार) है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)