बिजनेस

Stock market: शेयर बाजार में दूसरे दिन भी तेजी बरकरार, सेंसेक्स 721 अंक तक उछला

नई दिल्लीः मजबूर ग्लोबल संकेतों के कारण घरेलू शेयर बाजार (Stock market) आज एक बार फिर मजबूती का रुख दिखा रहा है। शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार 1 प्रतिशत से भी अधिक की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक आज मजबूती के साथ खुले और शुरुआती कारोबार के दौरान लगातार मजबूत होते गए। हालांकि शुरुआती 15 मिनट के कारोबार के बाद बाजार में एक बार मुनाफावसूली का रुख भी बना, लेकिन थोड़ी देर बाद ही खरीदारों ने दोबारा बाजार पर कब्जा कर लिया, जिसके कारण शेयर बाजार ऊंचाई की ओर बढ़ गया।

ये भी पढ़ें..Rajasthan: बेकाबू ट्रक ने कार को मारी टक्कर, 5 लोगों की मौके पर ही मौत

शुरुआती 1 घंटे के कारोबार में शेयर बाजार (Stock market) में कुल 1,873 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,503 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। वहीं 370 शेयर बिकवाली के दबाव की वजह से नुकसान उठाकर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। सेंसेक्स में शामिल सभी 30 शेयर खरीदारी के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 47 शेयर हरे निशान और 3 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।

अभी तक की खरीद बिक्री के दौरान स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से भारती एयरटेल, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, रिलायंस इंडस्ट्रीज, अल्ट्राटेक सीमेंट और महिंद्रा एंड महिंद्रा 2.06 प्रतिशत से लेकर 2.46 प्रतिशत की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। दूसरी ओर अपोलो हॉस्पिटल, बीपीसीएल और डिवीज लेबोरेट्रीज में मामूली गिरावट का रुख बना हुआ था।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने मजबूत ग्लोबल संकेतों के सपोर्ट से आज मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की। सेंसेक्स आज 333.15 अंक की बढ़त के साथ 58,744.13 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बाजार में तेज खरीदारी शुरू हो गई, जिसके कारण सेंसेक्स भी तेजी से ऊपर चढ़ने लगा। हालांकि शुरुआती 20 मिनट में कारोबार के बाद ही बाजार में कुछ देर के लिए मुनाफावसूली भी हुई, जिसके कारण सेंसेक्स में मामूली गिरावट भी आई।

थोड़ी देर बाद ही खरीदारों ने एक बार फिर मोर्चा संभाल कर चौतरफा लिवाली शुरू कर दी। खरीदारी के सपोर्ट से सुबह 10 बजे के करीब सेंसेक्स 721.73 अंक की तेजी के साथ 59,132.71 अंक तक पहुंच गया। हालांकि इसके बाद बिकवाली का दबाव बनने की वजह से इस सूचकांक में हल्की गिरावट भी आई। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 659.84 अंक की मजबूती के साथ 59,070.82 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज 126.95 अंक की मजबूती के साथ 17,438.75 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में निफ्टी को भी खरीदारी का सहारा मिला, जिसके कारण ये सूचकांक तेजी से ऊपर चढ़ने लगा। कारोबार के बीच में एक बार बिकवाली का दबाव बनने की वजह से निफ्टी की गति थोड़ी धीमी भी पड़ी। लेकिन थोड़ी देर बाद ही दोबारा लिवाली का जोर बन जाने के कारण निफ्टी की गति तेज हो गई।

चौतरफा लिवाली के सपोर्ट से सुबह 10 बजे ये सूचकांक 209.75 अंक की मजबूती के साथ 17,521.55 अंक तक पहुंच गया। इसके बाद बिकवाली के दबाव की वजह से निफ्टी में भी मामूली गिरावट आई, जिसके कारण निफ्टी ऊपरी स्तर से थोड़ा नीचे फिसल गया। लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे ये सूचकांक 199.25 अंक की मजबूती के साथ 17,511.05 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था। मजबूत ग्लोबल संकेतों के बावजूद आज प्री ओपनिंग सेशन में शेयर बाजार ने मिलेजुले कारोबार की शुरुआत की थी।

इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 26.35 अंक यानी 0.05 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 58,384.63 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 51.60 अंक यानी 0.30 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,363.40 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था। इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार को सेंसेक्स 491.01 अंक यानी 0.85 प्रतिशत की बढ़त के साथ 58,410.98 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 126.10 अंक यानी 0.73 प्रतिशत की मजबूती के साथ 17,311.80 अंक के स्तर पर सोमवार के कारोबार का अंत किया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)