Stock Market: शेयर बाजार में फिर लौटी रौनक, सेंसेक्स में 500 अंक से ज्यादा का उछाल

0
56

नई दिल्लीः भारी के बाद हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार (Stock Market) के दोनों सूचकांक बढ़त के साथ खुले। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने 511.92 अंक यानी 0.92 फीसदी उछलकर 56,330.03 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 142.75 अंक यानी 0.86 फीसदी की बढ़त के साथ 16,770.75 के स्तर पर खुला।

ये भी पढ़ें..सत्येंद्र जैन से जुड़े इस मामले के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट पहुंची ED, आज होगी सुनवाई

30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स के शेयरों में शामिल विप्रो, इंफोसिस, एचसीएल टेक, बजाज फाइनेंस और इंडसइंड बैंक में सबसे ज्यादा बढ़त रही। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 28 शेयर में बढ़त और 2 शेयरों में गिरावट रही। वहीं, एशियाई शेयर बाजारों (Stock Market) में सुबह तेजी दिखी। सिंगापुर का स्टॉक एक्सचेंज 1.02 फीसदी की तेजी पर कारोबार कर रहा था, जबकि जापान का निक्केई 1.06 फीसदी की बढ़त पर दिखा।

उल्लेखनीय है कि हफ्ते के चौथे काराबारी दिन शेयर बाजार के दोनों सूचकांक गिरावट से उबरते हुए बढ़त के साथ बंद हुआ। बीएसई का सेंसेक्स 436.94 अंक यानी 0.79 फीसदी उछलकर 55,818.11 अंक पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी भी 105.25 अंक यानी 0.64 फीसदी बढ़कर 16,628.00 के स्तर पर बंद हुआ था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)