Friday, March 28, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यबिजनेसStock Market: लंबे इंतजार के बाद शेयर बाजार में दिखी मजबूती, सेंसेक्स...

Stock Market: लंबे इंतजार के बाद शेयर बाजार में दिखी मजबूती, सेंसेक्स 573 अंक उछला

Stock Market. (IANS Infographics)

नई दिल्लीः पिछले 11 अप्रैल से ही लगातार गिरावट का सामना कर रहा भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) बुधवार को आज मजबूती की राह पर बढ़ता नजर आ रहा है। शेयर बाजार (Stock Market) ने आज कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ की और कारोबार शुरू होने के बाद लगातार मजबूती बनी हुई है। जिसके कारण सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों में अभी तक के कारोबार में अच्छी बढ़त नजर आ रही है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच 278.28 अंक की मजबूती के साथ 56,741.43 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत थी। बाजार खुलते ही तेज लिवाली के सपोर्ट से शुरुआती 10 मिनट में ही सेंसेक्स उछल कर 56,881.59 अंक तक पहुंच गया। इस स्तर पर कुछ मिनट के लिए कारोबार शांत रहा, लेकिन इसके बाद बाजार में एक बार फिर तेज लिवाली शुरू हो गई।

ये भी पढ़ें..दुश्मन के ठिकानों को निशाना बनाने के लिए सेना खरीदेगी MRPKS सिस्टम

लिवाली के इस सपोर्ट से शुरुआती 30 मिनट के कारोबार में ही सेंसेक्स 573.11 अंक की उछाल के साथ 57,036.26 अंक के स्तर पर पहुंच गया। इस स्तर पर बाजार में थोड़ी बिकवाली भी हुई, जिससे सेंसेक्स में भी थोड़ी फिसलन आई। लेकिन कुछ ही देर में बाजार में फिर खरीदारी शुरू हो गई, जिसके कारण सेंसेक्स दोबारा उछल गया। लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 488.05 अंक की मजबूती के साथ 56,951.20 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी 86.60 अंक की मजबूती के साथ 17,045.20 अंक के स्तर से आज के कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती 10 मिनट में हुई जोरदार खरीदारी का फायदा निफ्टी को भी मिला। इस खरीदारी के बल पर ये सूचकांक उछलकर 17,086.10 अंक तक पहुंच गया। इसके बाद अगले कुछ मिनट तक बाजार की गतिविधि सामान्य रहने के कारण निफ्टी की स्थिति में भी कोई विशेष परिवर्तन नहीं हुआ।

लेकिन कुछ ही देर बाद बाजार में दोबारा शुरू हुई तेज खरीदारी ने निफ्टी को 178.80 अंक की मजबूती के साथ 17,137.45 अंक के स्तर तक पहुंचा दिया। इस स्तर पर बाजार में कुछ देर के लिए बिकवाली का दबाव भी बना, जिससे निफ्टी की चाल पर भी असर पड़ा। लेकिन कुछ मिनट की बिकवाली के बाद ही शेयर बाजार पर एक बार फिर लिवाल हावी हो गए, जिससे निफ्टी की स्थिति में भी सुधार आया। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 155.40 अंक की मजबूती के साथ 17,114.05 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

पॉजिटिव ग्लोबल संकतों के बीच आज प्री ओपनिंग सेशन में भी शेयर बाजार (Stock Market) ने तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। बीएसई का सेंसेक्स 253.86 अंक यानी 0.45 प्रतिशत की मजबूती के साथ 56,717.01 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 76 अंक यानी 0.45 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,045.20 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था। इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार को सेंसेक्स 703.59 अंक यानी 1.23 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 56,463.15 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 215 अंक यानी 1.25 प्रतिशत का गोता लगाकर 16,958.65 अंक के स्तर पर मंगलवार के कारोबार का अंत किया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें