बिजनेस

आईटी और ऑटो सेक्टर के दबाव से शेयर बाजार को लगा ब्रेक

नई दिल्ली: भारतीय शेयर बाजार ने आज एक बार फिर बाजार में बढ़त के साथ अपने कारोबार का अंत किया। हालांकि ये बढ़त सिर्फ सांकेतिक बढ़त ही रही। सेंसेक्स आखिरी वक्त में महज 0.05 फीसदी की तेजी के साथ 29.41 अंक की मजबूती दिखाते हुए हरे निशान में बंद हुआ। दूसरी ओर निफ्टी सिर्फ 0.01 फीसदी की मजबूती के साथ 1.90 अंक चढ़कर हरे निशान में बंद हुआ। आईटी और ऑटो सेक्टर में बिकवाली के दबाव के कारण आज शेयर बाजार ने अपनी शुरुआती बढ़त को पूरी तरह से गंवा दिया।

शेयर बाजार की इतनी दयनीय स्थिति होने के पहले आज ही सेंसेक्स ने ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाया था। वहीं निफ्टी भी ऑल टाइम हाई लेवल के काफी करीब तक पहुंचा। लेकिन आईटी सेक्टर में हुई जोरदार बिकवाली और फार्मा सेक्टर में हुई जबरदस्त मुनाफा वसूली के कारण शेयर बाजार ने आज दिन के पहले सत्र में मिली शानदार बढ़त को पहले सत्र में ही पूरी तरह से गंवा दिया।

भारतीय शेयर बाजार में आज दिन भर के कारोबार के दौरान आईटी सेक्टर, फार्मा और एफएमसीजी सेक्टर ने मिलकर बिकवाली का इतना जोरदार दबाव बनाया कि रियल्टी, मीडिया, ऑटो, एनर्जी, बैंकिंग और मेटल जैसे सेक्टर्स की तेजी भी शेयर बाजार को संभाल नहीं सकी। शेयर बाजार की चाल की वजह से आज निफ्टी के आईटी इंडेक्स 2.88 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 0.93 फीसदी और एफएमसीजी इंडेक्स 0.90 फीसदी गिरकर बंद हुए।

दूसरी ओर शेयर बाजार को सपोर्ट करने वाले सेक्टर्स में ऑटो और रियल्टी सेक्टर सबसे आगे रहे। निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 3.22 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 2.99 फीसदी की मजबूती के साथ बंद हुए। इसके अलावा मीडिया इंडेक्स 1.63 फीसदी, एनर्जी इंडेक्स 1.33 फीसदी, प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.62 फीसदी, पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.48 फीसदी और मेटल इंडेक्स 0.1 1 फीसदी की मजबूती के साथ बंद हुए।

दिनभर चले कारोबार के बाद सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से आज 13 शेयर मजबूती के साथ हरे निशान में कारोबार करके बंद हुए, वहीं 17 शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार करने के बाद बंद हुए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में आज कुल 3,536 शेयरों में कारोबार हुआ। जिनमें से 1,637 शेयर मजबूती के साथ हरे निशान में कारोबार करने के बाद बंद हुए। वहीं 1,717 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार करके बंद हुए। जबकि 182 शेयरों के दाम में कोई परिवर्तन नहीं हुआ।

आज के कारोबार के बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड कंपनियों के कुल मार्केट कैप में मामूली कमी आई। इन कंपनियों का कुल मार्केट कैप आज चढ़कर 261.12 लाख करोड़ रुपये हो गया। इसके पहले पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को कारोबार बंद होने के बाद बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 261.18 लाख करोड़ रुपये था।

यह भी पढ़ेंः-समूचे राष्ट्र व विश्व के लिए चुनौती बने साइबर आतंकी

आज के कारोबार के दौरान 236 शेयरों ने 52 हफ्ते के ऊपरी स्तर तक पहुंचने में सफलता हासिल की, जबकि 33 शेयर 52 सप्ताह के निचले स्तर पर लुढ़क गए। इसके अलावा आज लिवाली के बल पर 368 शेयरों में अपर सर्किट लगा, वहीं 231 शेयर भारी बिकवाली के कारण लोअर सर्किट का शिकार हो गए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)