spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यबिजनेसStock Market: ईद के मौके पर शेयर बाजार बंद, अब 4 मई...

Stock Market: ईद के मौके पर शेयर बाजार बंद, अब 4 मई को होगा कारोबार

stock markets

नई दिल्लीः रमजान ईद के अवसर पर 3 मई को छुट्टी रहने की वजह से शेयर बाजार (Stock market) बंद रहे। घरेलू शेयर बाजार के दोनों सूचकांक बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में मंगलवार को कारोबार नहीं हुआ। वहीं, मेटल और बुलियन समेत होलसेल कमोडिटी मार्केट भी आज बंद है। इसके अलावा फॉरेक्स और कमोडिटी फ्यूचर्स में भी ट्रेडिंग नहीं होगा। शेयर बाजार में 4 मई को सामान्य तौर पर कारोबार शुरू होगा।

ये भी पढ़ें..जोधपुर में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प, इंटरनेट सेवा बंद, जानें मामला

बीएसई की बेवसाइट के मुताबिक इस साल शनिवार और रविवार को छोड़कर शेयर बाजार (Stock market) में कुल 13 अवकाश है। अगस्त 2022 में मुहर्रम, स्वतंत्रता दिवस और गणेश चतुर्थी पर अवकाश रहेगा, जबकि 9, 15 और 31 अगस्त को भी शेयर बाजार बंद रहेगा। इसी तरह अक्टूबर, 2022 में 5, 24 और 26 तारीख को क्रमशः दशहरा, दीपावली लक्ष्मी पूजन और दीपावली बलिप्रतिपदा पर शेयर बाजार में कामकाज नहीं होगा। इस साल का अंतिम अवकाश 8 नवंबर, 2022 को गुरुनानक जयंती के मौके पर होगा।

बता दें कि बीते कारोबारी दिन 30 शेयरों पर आधारित बीएसई का सेंसेक्स 85 अंक यानी 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 56,976 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 33 अंक यानी 0.20 फीसदी फिसलकर 17,069 के स्तर पर बंद हुआ था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें