एसटीएफ उज्जैन ने पकड़ी लाखों का अफीम और डोडा चूरा

0
99

उज्जैनः एसटीएफ उज्जैन की टीम ने मन्दसौर क ग्राम मुण्डली से आरोपित गिरफ्तार। हाईवे के ढाबों के पास ट्रक चालकों को बेचते है। मादक पदार्थ 7 किलो 950 ग्राम अफीम 12 लाख रुपए की जब्‍त 1.55 क्विंटल डोडाचुरा 3 लाख रुपए की जप्त। आरोपितों द्वारा जब्त किया गया मदाक पदार्थ हाईवे पर चलने वाले ट्रक चालकों को बेचा जाता था। उज्जैन एसटीएफ प्रभारी दीपिका शिन्दे के नेतृत्व में अफीम एंव डोडाचुरा एक साथ पकड़ने में सफलता हासिल हुई है ।

मुखबिर कस मिली सूचना के बाद टीम द्वारा ग्राम मुण्डली तहसील मल्हारगढ़ जिला मन्दसौर के आरोपी से 7 किलो 950 ग्राम अफीम एवं 1.55 क्विंटल डोडाचुरा किमती लगभग 15 लाख रुपए जब्‍त किया गया है। कार्रवाई में आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। आरोपित से जब्‍त शुदा मादक पदार्थ के संबंध में पुछताछ करने पर गांव के ही साथी से मादक पदार्थ लेना एवं छोटे पैकेट में पैक कर 1500 से 2000 रुपए किलो डोडाचुरा हाईवे पर स्थित ढाबों के आसपास ट्रक चालकों के साथ ही नशे के आदि लोगों को बेचना था। छोटी डिब्बियों में बेचते थे अफीम दीपिका शिन्दे ने बताया कि आरोपित द्वारा मादक पदार्थ अफीम छोटी डिब्बियों में पैक कर 6,000 से 7,000 रुपए में 50 ग्राम बेचना बताया। जप्त शुदा अवैध मादक पदार्थो की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करोड़ों की किमत है।

यह भी पढ़ें-राशिफल : इन राशिवालों के आज अधूरे काम पूरे होंगे, ऑफिस में मिलेगा सम्‍मान

जब्‍त सामग्री अफीम 7 किलो 950 ग्राम, डोडाचुरा 1.55 क्विंटल, मिक्सर ग्राइंडर, तोल मशीन एवं पैकिंग सामग्री । आरोपी से पूछताछ जारी है। संभवत: अन्य आरोपियों और लाने वाले के संबंध में अधिक जानकारी सामने आए।