Monday, October 7, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeउत्तराखंडSTF को मिली बड़ी कामयाबी, मुख्य नशा तस्कर सहित तीन को दबोचा,...

STF को मिली बड़ी कामयाबी, मुख्य नशा तस्कर सहित तीन को दबोचा, 95 लाख की स्मैक बरामद

हरिद्वारः उत्तराखंड STF की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) ने सोमवार को हरिद्वार के रुड़की कोतवाली अंतर्गत सिविल लाइन से उत्तर प्रदेश के बरेली निवासी मुख्य आरोपी समेत तीन नशे के सौदागरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 95 लाख कीमत की 317 ग्राम स्मैक भी बरामद की गई है। पुलिस ने एक मोटरसाइकिल भी जब्त की है।

सयुक्त कार्रवाई में मिली कामयाबी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) एसटीएफ नवनीत सिंह ने बताया कि उत्तराखंड एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने सिविल लाइन रुड़की जनपद हरिद्वार में पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए रोडवेज के पास से तीन लोगों को 317 ग्राम स्मैक व मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में शहजाद (35) पुत्र तासीन निवासी लक्सर हरिद्वार, आजाद (20) पुत्र शकील निवासी लक्सर हरिद्वार और रईस अहमद (51) पुत्र गुलाम हुसैन निवासी बरेली, उत्तर प्रदेश शामिल हैं।

उत्तर प्रदेश से स्मैक लाकर उत्तराखंड में बेचते थे

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे बरामद स्मैक बरेली, उत्तर प्रदेश से लाए थे। हरिद्वार निवासी तस्कर शहजाद और आजाद ने बताया कि उन्होंने यह स्मैक बरेली से मंगवाई थी जिसे रईस अहमद बरेली से ला रहा था।

यह भी पढ़ेंः-Haridwar News : आपसी रंजिश को लेकर की ताबड़तोड़ फायरिंग, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

अब तक 47 नशे के सौदागर गिरफ्तार

एसटीएफ एसएसपी ने बताया कि इस साल अब तक एसटीएफ की एएनटीएफ ने 47 नशा तस्करों को गिरफ्तार कर 16 करोड़ 15 लाख 40 हजार रुपये की स्मैक, 39 लाख 61 हजार रुपये की चरस, 10 लाख रुपये का गांजा, 15 लाख रुपये का पोस्त, 5 लाख 32 हजार रुपये की अफीम और करीब 4.50 लाख रुपये की एमडी समेत कुल करीब 15 करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद करने में सफलता हासिल की है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें