Wednesday, January 22, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशशाइस्ता परवीन के नजदीक पहुंची STF, अशरफ का साला सद्दाम गिरफ्तार

शाइस्ता परवीन के नजदीक पहुंची STF, अशरफ का साला सद्दाम गिरफ्तार

shaista-parveen

लखनऊः प्रयागराज में मारे गए माफिया अतीक अहमद और अशरफ की फरार पत्नियों शाइस्ता परवीन और जैनब फातिमा की तलाश में जुटी उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (यूपी एसटीएफ) को गुरुवार को दिल्ली में बड़ी सफलता मिली है। अशरफ के फरार साले सद्दाम की गिरफ्तारी से यूपी एसटीएफ शाइस्ता परवीन और जैनब फातिमा के काफी करीब पहुंच गई है।

यूपी एसटीएफ के अपर पुलिस महानिदेशक अमिताभ यश ने बताया कि प्रयागराज में वकील उमेश पाल की हत्या से पहले शूटरों की अशरफ से मुलाकात हुई थी। इस बैठक को सद्दाम ने ही किया था। सद्दाम की गिरफ्तारी के लिए यूपी एसटीएफ की बरेली यूनिट दिन-रात ऑपरेशन में जुटी रही। जिसके फलस्वरूप उसे दिल्ली से गिरफ्तार करने में सफलता मिली।

उन्होंने बताया कि दिल्ली से गिरफ्तार अब्दुल समद उर्फ सद्दाम के खिलाफ बरेली में मामला दर्ज है। यूपी एसटीएफ की बरेली यूनिट ने इसी मामले में सद्दाम को गिरफ्तार किया है। उससे आगे की पूछताछ में गिरोह के फरार सदस्यों के बारे में जानकारी मिल सकती है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि शाइस्ता परवीन और जैनब फातिमा की तलाश जोरों पर है। सद्दाम से पूछताछ में कुछ और जानकारियां भी सामने आएंगी।

यह भी पढ़ेंः-2 अक्टूबर को ग्वालियर आएंगे पीएम मोदी, सीएम ने की तैयारियों…

दुबई कनेक्शन पर होगी पूछताछ

कुछ दिन पहले दुबई में सद्दाम की एक फोटो वायरल हुई थी। इसके बाद यूपी एसटीएफ की बरेली यूनिट ने सद्दाम के रूट पर अपनी पैनी नजर रखी थी। उसकी लोकेशन मुंबई और फिर दिल्ली में मिलने के बाद यूपी एसटीएफ बेहद सक्रिय हो गई है। बाद में एआई कैमरों की मदद ली गई और सद्दाम को गिरफ्तार करने में सफलता मिली।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें