spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशएसटीएफ ने मुंबई और कोलकाता से दो खतरनाक आतंकियों को दबोचा

एसटीएफ ने मुंबई और कोलकाता से दो खतरनाक आतंकियों को दबोचा

कोलकाता: पश्चिम बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने मुंबई के आतंक निरोधी दस्ते (एटीएस) की मदद से दो खतरनाक आतंकियों को कोलकाता और मुंबई से गिरफ्तार किया है। पश्चिम बंगाल पुलिस एसटीएफ के डीआईजी दीप नारायण गोस्वामी ने शनिवार को बताया कि पुख्ता सूचना के आधार पर राज्य पुलिस की एसटीएफ टीम ने राजधानी कोलकाता से सटे दक्षिण 24 परगना के डायमंड हार्बर थाना क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाकर 30 साल के हुसैन शेख नाम के एक आतंकी को धर दबोचा। वह मूल रूप से देउलपोता के चांद नगर का रहने वाला है।

दूसरी ओर एसटीएफ की टीम ने मुंबई एटीएस की मदद से मुंबई के निर्मलनगर से 34 साल के सद्दाम हुसैन को धर दबोचा। वह भी मूल रूप से डायमंड हार्बर के पुरुलिया कोस्टल थाना अंतर्गत अब्दुलपुर का रहने वाला है। दोनों ही प्रतिबंधित आतंकी संगठन कुवैत-उल-हिंद से जुड़े हुए हैं। गिरफ्तारी के बाद इनसे पूछताछ हो रही है।

दीप नारायण गोस्वामी ने बताया कि दोनों बेहद खतरनाक हैं और घातक हमले की योजना बना रहे थे। इनकी गिरफ्तारी पुलिस की बड़ी सफलता मानी जा रही है। उल्लेखनीय है कि हाल ही में एसटीएफ की टीम ने कोलकाता से दो आतंकियों को गिरफ्तार किया था। उनसे लगातार पूछताछ के बाद इनके अन्य साथियों को दबोचा जा रहा है। दावा है कि इनका नेटवर्क ना केवल पश्चिम बंगाल में बल्कि देश के दूसरे हिस्सों में भी फैला हुआ है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें