सोनीपत: स्पेशल टास्क फोर्स (STF) सोनीपत ने फर्जी दस्तावेजों पर पासपोर्ट तैयार करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में दिल्ली और उत्तर प्रदेश से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जो लॉरेंस गैंग के सदस्यों के लिए फर्जी पासपोर्ट तैयार कर रहे थे। गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट से तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है।
STF ने किया गिरोह का पर्दाफाश
STF सोनीपत की टीम ने लॉरेंस गैंग के दो कुख्यात बदमाशों अमन भैंसवाल और अंकित नरवाल के फर्जी दस्तावेजों पर पासपोर्ट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इनमें से एक आरोपी को विदेश भागने की फिराक में गिरफ्तार किया गया। आरोपी बिजेंद्र जैन को दिल्ली के शाहदरा और सन्नी कुमार को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से गिरफ्तार किया गया। बताया गया कि अंकित नरवाल ने दिल्ली के पते पर फर्जी पासपोर्ट बनवाया था।
कैसे करते थे क्राइम
STF अधिकारी ने बताया कि अंकित नरवाल लॉरेंस गैंग का सदस्य है और विदेश भागने की फिराक में था। अंकित का पासपोर्ट 26 जुलाई 2024 को दिल्ली ऑफिस से जारी हुआ था। मामले की जानकारी मिलने पर 14 दिसंबर को बरोदा थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी। पुलिस पहले ही अंकित को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। आरोपी बिजेंद्र दिल्ली में सीएसी सेंटर चलाता था और पासपोर्ट बनाने का ऑफिस भी संचालित करता था। वहीं, सनी फर्जी दस्तावेज तैयार करने में माहिर था।
यह भई पढ़ेंः-Delhi Elections 2025: ओखला सीट पर ‘AAP ‘ को हैट्रिक की उम्मीद, कभी कांग्रेस का था दबदबा
बिजेंद्र ने सनी के फर्जी दस्तावेजों के आधार पर अंकित का पासपोर्ट बनवाया था। स्पेशल टास्क फोर्स के डीएसपी इंदीवर ने बताया कि दोनों आरोपियों के फर्जी दस्तावेजों पर पासपोर्ट तैयार किए गए थे। रिमांड के दौरान उनसे पूछताछ की जाएगी ताकि पता लगाया जा सके कि इस गिरोह में और कौन-कौन शामिल है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)