Home अन्य क्राइम STF को मिली बड़ी कामयाबी, 10 लाख के ब्राउन शुगर के साथ...

STF को मिली बड़ी कामयाबी, 10 लाख के ब्राउन शुगर के साथ तीन चढ़ें पुलिस के हत्थे

कोलकाता: पश्चिम बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने 10 लाख रुपये की ब्राउन शुगर के साथ एक अंतर्राज्यीय गिरोह के तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान संजय कश्यप (54), विप्लव सिंहा (26) और मोहम्मद मारूफ शेख के रूप में हुई है। एसटीएफ एसपी आईपीएस इंद्रजीत बसु ने शुक्रवार देर शाम इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इनमें से संजय कश्यप बिहार के पटना के रहने वाला हैं जबकि विप्लव पश्चिमी त्रिपुरा के रहने वाले हैं।

मोहम्मद मारूफ पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के कालियाचक थाना क्षेत्र का रहने वाला है. इन तीनों के शुक्रवार दोपहर बाद मालदा जिले के अंग्रेजी बाजार थाना अंतर्गत बाधपोखरा ट्रक स्टैंड के पास पहुंचने की सूचना मिल चुकी थी. इसके लिए सिलीगुड़ी व मालदा एसटीएफ की यूनिट ने घेराबंदी की।

 यह भी पढ़ें-CM खट्टर ने गुरुग्राम में 32 करोड़ की दो अहम परियोजनाएं जनता को की समर्पित

तीनों एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर यहां पहुंचे तो घेर कर पकड़ लिया। तलाशी लेने पर इनके पास से 530 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 10 लाख रुपये है. पूछताछ की जा रही है कि उन्हें नशीला पदार्थ कहां से मिला और उनके अन्य साथी कौन-कौन हैं। अंग्रेजी बाजार थाने में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version