कोलकाता: गुरुवार की रात कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और बिहार STF ने गुप्त सूचना के आधार पर बिहार के मधुबनी जिला अंतर्गत खुटौना बाजार स्थित ‘किशन ऑटो पार्ट्स’ नामक दुकान पर छापेमारी की। इस छापेमारी में सक्रिय मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश हुआ। फैक्ट्री से तीन कुख्यात हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें दुकान मालिक इस्तियाक आलम और उसका भाई इफ्तेखार आलम के साथ उनका सहयोगी और इस फैक्ट्री का मास्टरमाइंड राजकुमार चौधरी उर्फ बिरजू शामिल है। यह फैक्ट्री दुकान के अंदर चल रही थी, जहां अवैध हथियार बनाए जा रहे थे।
STF की छापेमारी में कच्चा माल बरामद
तलाशी के दौरान फैक्ट्री से भारी मात्रा में हथियार निर्माण सामग्री बरामद की गई। इनमें 24 पिस्टल बॉडी, 24 पिस्टल बैरल, तीन पिस्टल स्लाइडर, लेथ मशीन, मिलिंग मशीन, ड्रिलिंग मशीन, ग्राइंडिंग मशीन, वेल्डिंग मशीन समेत हथियार निर्माण में प्रयुक्त होने वाले अन्य उपकरण और कच्चा माल शामिल है।
गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में दी जानकारी
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने खुटौना थाना क्षेत्र के झांझपटी गांव निवासी राजू कुमार साह के घर पर भी छापेमारी की। यहां एक और मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश हुआ। इस फैक्ट्री से 24 पिस्टल ग्रिप, मिलिंग मशीन, ग्राइंडिंग मशीन, ड्रिलिंग मशीन और भारी मात्रा में अवैध हथियार बनाने के औजार और कच्चा माल बरामद किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में इश्तियाक आलम (38) और इफ्तेखार आलम (35) खुटौना गांव के रहने वाले हैं। इनके पिता का नाम अब्दुर रहमान है।
यह भी पढ़ेंः-Lucknow: सपा के दिग्गज नेता ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या
वहीं, राजकुमार चौधरी (30) मुंगेर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के जटाजी सुबान गांव का रहने वाला है। चौथा आरोपी राजू कुमार साह (22) खुटौना के झांझपटी डोमन गांव का रहने वाला है। इस मामले में खुटौना थाने में आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। इस पूरी कार्रवाई की जानकारी देते हुए कोलकाता पुलिस STF के डीसी वी सोलोमन नेशा कुमार ने शुक्रवार को बताया कि यह मिनी गन फैक्ट्री लंबे समय से अवैध हथियार बना रही थी। आरोपियों को रिमांड पर लिया गया है और पूछताछ जारी है, ताकि इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों और गतिविधियों का पता लगाया जा सके।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)