Home उत्तर प्रदेश बड़ी सफलता ! मादक पदार्थ तस्करी गैंग का सरगना को एसटीएफ ने...

बड़ी सफलता ! मादक पदार्थ तस्करी गैंग का सरगना को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

stf-arrested-the-kingpin

लखनऊः उत्तर प्रदेश पुलिस की विशेष टास्क फोर्स (STF) ने अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्करी के एक बड़े गिरोह के सरगना को गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है। 25,000 रुपये के इनाम पर चल रहे राम कुमार बारिक को ओडिशा से गिरफ्तार किया गया है। एसटीएफ को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि उड़ीसा से मथुरा-आगरा क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी का एक बड़ा नेटवर्क सक्रिय है। इसी आधार पर एसटीएफ की टीमों ने गहन जांच शुरू की और बारिक तक पहुंची।

कैसे हुआ गिरफ्तार

एसटीएफ की टीमों ने गुप्त सूचना के आधार पर ओडिशा के भुवनेश्वर में छापेमारी की और बारिक को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से दो मोबाइल फोन, एक आधार कार्ड, एक पैन कार्ड, दो बैंक स्टेटमेंट और दो चेकबुक बरामद हुई है।

कौन है राम कुमार बारिक

राम कुमार बारिक ओडिशा के रूण्डीमल का रहने वाला है और इस गिरोह का मुख्य सरगना है। वह उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान सहित अन्य राज्यों में मादक पदार्थों की सप्लाई करता था। वह हवाला के जरिए पैसा लेन-देन करता था।

कैसे होता था मादक पदार्थों का कारोबार

बारिक ओडिशा से मादक पदार्थ खरीदकर झारखंड, मध्य प्रदेश, राजस्थान होते हुए उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों में सप्लाई करता था। वह श्रीनगर-कन्याकुमारी राष्ट्रीय राजमार्ग का इस्तेमाल इस काम के लिए करता था।

यह भी पढ़ेंः-राहुल-प्रियंका के रोड शो से हरियाणा की जनता का बदला मन : अशोक गहलोत

पहले भी हुई थी गिरफ्तारी

इससे पहले, 25 फरवरी 2022 को एसटीएफ ने इसी गिरोह के दो अन्य सदस्यों को गिरफ्तार किया था और उनके पास से लगभग 11.57 क्विंटल गांजा बरामद किया था। इस मामले में ललितपुर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। यह गिरफ्तारी उत्तर प्रदेश में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ एक बड़ी जीत मानी जा रही है। इससे राज्य में मादक पदार्थों की उपलब्धता को कम करने में मदद मिलेगी। एसटीएफ अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version