Home उत्तर प्रदेश Railway ने मनाया स्वच्छ रेलपथ दिवस, लोगों से की सहयोग की अपील

Railway ने मनाया स्वच्छ रेलपथ दिवस, लोगों से की सहयोग की अपील

railway-celebrated-clean-track-day

लखनऊः स्वच्छ रेल-स्वच्छ भारत मिशन के तहत सोमवार को Railway ने स्वच्छ रेलपथ दिवस मनाया। इस अभियान के तहत पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डीआरएम आदित्य कुमार के निर्देशन में मंडल के विभिन्न रेलखंडों में साफ-सफाई की गई। अभियान के तहत लखनऊ जं.-ऐशबाग हट, ऐशबाग-बख्शी का तालाब, गोंडा जं.-गोंडा कचेहरी, गोरखपुर जं.-गोरखपुर कैंट, बादशाहनगर-गोमतीनगर, बस्ती-खलीलाबाद, मैलानी जं.-सीतापुर जं. के बीच ट्रैक की सफाई की गई।

गंदगी से होने वाले नुकसान के बारे में किया जागरूक

इन सभी रेलखंडों पर मंडल के स्वास्थ्य निरीक्षकों की टीम ने स्टेशनों के यार्ड, आसपास के क्षेत्रों से कूड़ा-कचरा हटाने के अलावा झाड़ियों व घास हटाने का अभियान चलाया गया। साथ ही ब्लॉक सेक्शनों के नालियों की भी सफाई की गई। उक्त रेलखंडों में शून्य अपशिष्ट के लिए आम जनमानस में सफाई के प्रति जागरूकता के प्रचार-प्रससर को लेकर स्टेशनों, रेलवे परिसरों में गंदगी फैलने से होने वाले नुकसान के विषय में यात्रियों को बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ेंः-बड़ी सफलता ! मादक पदार्थ तस्करी गैंग का सरगना को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

आम जन से की सहयोग करने की अपील

इस दौरान आम जनमानस को रेलवे ट्रैक पर खुले में शौच न किए जाने के लिए जागरूक किया गया। सभी स्टेशनों पर पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम द्वारा स्वच्छ रेलपथ दिवस के मौके पर जागरूकता संदेशों की लगातार उद्घोषणा भी की जा रही है। रेलवे कर्मचारी, यात्रीगण, रेलवे ट्रैक को स्वच्छ रखने में रेलवे प्रशासन को सहयोग प्रदान करने की भी अपील की जा रही है। स्वच्छ रेल-स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत भारतीय रेल द्वारा एक अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। स्वच्छता पखवाड़ा के तहत मंगलवार को स्वच्छ परिसर दिवस का आयोजन किया जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version