Lawrence Bishnoi gang: हरियाणा स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की सोनीपत यूनिट ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य अंकित नरवाल ( Ankit Narwal ) को गिरफ्तार किया है। अंकित फर्जी पासपोर्ट बनवाकर विदेश भागने की फिराक में था। वह चार संगीन अपराधों में शामिल था और हाल ही में जमानत पर जेल से बाहर आया था। सोनीपत एसटीएफ को सूचना मिली थी कि सोशल मीडिया पर भी सक्रिय रहने वाला अंकित नरवाल विदेश भागने की फिराक में है। इस पर एसटीएफ ने कार्रवाई करते हुए अंकित को गिरफ्तार कर लिया।
Lawrence Bishnoi gang: STF ने अंकित योजना को किया नाकाम
अंकित पर चंडीगढ़ में दो युवकों की हत्या समेत कई संगीन अपराधों का आरोप है। एसटीएफ ने उसकी योजना को नाकाम करते हुए उसके खिलाफ सबूत जुटाए। डीएसपी इंदीवर ने बताया कि अंकित ने बरोदा थाना क्षेत्र में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर पासपोर्ट बनवाया था। इस मामले में बरोदा थाने में केस दर्ज किया गया था। इसके बाद एसटीएफ ने उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है। अब एसटीएफ यह पता लगा रही है कि फर्जी पासपोर्ट बनवाने में अंकित की किसने मदद की।
अंकित पर संगीन कई मामले दर्ज
अंकित पर पहले भी चार संगीन अपराध दर्ज हैं। डीएसपी ने बताया कि अंकित नरवाल को चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है, जहां उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि वह किसके साथ मिलकर ये फर्जी दस्तावेज तैयार करता था और पासपोर्ट सत्यापन प्रक्रिया में कौन-कौन शामिल था। जांच अभी जारी है। उन्होंने बताया कि हरियाणा स्पेशल टास्क फोर्स इस मामले की सक्रियता से जांच कर रही है और अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रही है।
ये भी पढ़ेंः- 6,000 करोड़ के घोटाले का पर्दाफाश, मास्टरमाइंड भूपेंद्र झाला गिरफ्तार
पहले भी ऐसे मामलों में ऐसे युवकों की पहचान की गई है जो फर्जी पासपोर्ट बनाकर विदेश भागने की कोशिश करते हैं। इस मामले की भी गहनता से जांच की जा रही है और पहचान पत्र व पासपोर्ट बनवाने में उसकी मदद करने वालों को भी गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि फिलहाल इस मामले में अंकित नरवाल के खिलाफ जबरन वसूली या फिरौती का कोई आरोप नहीं है, लेकिन उसके खिलाफ पहले से ही चार गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।