Monday, December 16, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeखेलICC के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए स्टेफनी टेलर और शाकिब अल हसन

ICC के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए स्टेफनी टेलर और शाकिब अल हसन

ICC

नई दिल्लीः अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने वेस्टइंडीज की महिला क्रिकेट टीम की कप्तान स्टेफनी टेलर और बांग्लादेश के हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन को क्रमश: महिला और पुरुष वर्ग में जुलाई माह का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना है।

ये भी पढ़ें..इंग्लैंड ने टीम से निकाला तो मोईन अली ने जड़ा आतिशी शतक, 11 छक्के जमा बनाए 121 रन

टेलर की अगुवाई में वेस्टइंडीज ने किया था जबरदस्त प्रदर्शन

बता दें कि टेलर की अगुवाई में वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम को एक दिवसीय और टी-20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में हराया। वह टीम की अपनी साथी हेली मैथ्यूज और पाकिस्तान की फातिमा सना को पीछे छोड़कर महीने की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर बनीं।

दरअसल पाकिस्तान के खिलाफ चार एक दिवसीय मैचों में टेलर ने 79.18 के स्ट्राइक रेट से 175 रन बनाने के अलावा 3.72 की इकोनॉमी रेट से तीन विकेट चटकाए। वह जुलाई में ICC की महिला एक दिवसीय बल्लेबाजों और आलराउंडरों की रैंकिंग में शीर्ष पर थी।

शाकिब ने तीनों प्रारूपों में किया शानदार प्रदर्शन

दूसरी तरफ, शाकिब के खेल के तीनों प्रारूपों में योगदान से बांग्लादेश ने पिछले महीने जिंबाब्वे के खिलाफ श्रृंखला जीती थी। हरारे स्पोर्ट्स क्लब में दूसरे एक दिवसीय में जिंबाब्वे पर बांग्लादेश की तीन विकेट की जीत के दौरान शाकिब ने नाबाद 96 रन की पारी खेली थी।

टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में शाकिब ने तीन विकेट चटकाए थे। बांग्लादेश ने जिंबाब्वे के खिलाफ टी20 श्रृंखला भी जीती थी। वह ICC पुरुष टी20 रैंकिंग में दुनिया के नंबर एक आलराउंडर भी बन गए हैं। शाकिब ने जुलाई के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी की दौड़ में आस्ट्रेलिया के मिशेल मार्श और वेस्टइंडीज के हेडन वाल्श जूनियर को पछाड़ा।

ये भी पढ़ें…NIA ने जम्मू-कश्मीर में कई ठिकानों पर की ताबड़तोड़ छापेमारी

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें