लखनऊः उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद के सरधना थाना क्षेत्र में एक युवती ने अपने सौतेले पिता पर खुद के साथ पांच साल तक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। चाइल्ड लाइन की टीम के साथ थाने पहुंची पीड़िता ने आरोपित के खिलाफ तहरीर दी है। वहीं घटना के बाद से आरोपित फरार है।
मिली जानकारी के अनुसार सरधना थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती के मुताबिक उसकी मां ने छह साल पहले नसीम नाम के व्यक्ति से दूसरी शादी की थी। युवती का आरोप है कि पिछले पांच साल से उसका सौतेला पिता नसीम उसके साथ दुष्कर्म कर रहा है। विरोध करने पर आरोपित उसे जान से मारने की धमकी देता है। रविवार की रात पीड़िता ने चाइल्ड लाइन के हेल्प नंबर 1098 पर कॉल करके पूरे मामले की जानकारी दी। जिसके बाद सोमवार को पीड़िता के घर पहुंचे चाइल्डलाइन के सदस्य नरेंद्र सिंह और रेविका कश्यप पीड़िता को अपने साथ लेकर सरधना थाने पहुंचे।
यह भी पढ़ेंःएक देश एक चुनाव पर जल्द सहमति बने
जांच के दौरान पता चला कि पीड़िता बालिग है। जिसके बाद पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है। इंस्पेक्टर बृजेश सिंह के मुताबिक आरोपित पिता फरार है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। चाइल्ड लाइन की डायरेक्टर अनीता राणा ने बताया कि युवती बालिग है इसलिए अब यह उनके अधिकार क्षेत्र का मामला नहीं है। फिलहाल युवती को आशा ज्योति केंद्र भेजा जाएगा।