सागर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 30 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण

14

atal-bihari-bajpai-idol-in-sagar

सागर: शहर के अटल पार्क में रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण किया गया। इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, वहीं राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत विशिष्ट अतिथि रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने की।

अष्टधातु से बनी इस प्रतिमा की ऊंचाई 30 फीट है। सात टन वजनी यह प्रतिमा पूर्व प्रधानमंत्री की देश में अब तक सबसे बड़ी प्रतिमा है। कार्यक्रम में विधायक शैलेंद्र जैन ने जानकारी दी कि नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने स्व. वाजपेयी की प्रतिमा की स्थापना के लिए एक करोड़ रुपये की स्वीकृति दी थी, जिससे इस प्रतिमा की स्थापना हो सकी।

कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी एक ऐसे महापुरुष थे, जिनकी आलोचना कोई विरोधी भी नहीं कर सकता। उन्होंने गांव, गरीब व किसानों के कल्याण के लिए अनेक कदम उठाए। इस प्रतिमा की स्थापना इस उद्देश्य से की गई है कि आने वाली पीढ़ियां उन्हें जान सके और उनके व्यक्तित्व व कृतिव व उनके साहित्य से प्रेरणा ले सके। आज प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत देश के गांव-गांव को सड़कों से जोड़ दिया गया है। यह उन्हीं की देन है।

ये भी पढ़ें..मध्य प्रदेश: 40 डिग्री के पार पहुंचा पारा, देश में सबसे गर्म शहर रहा इंदौर

इस अवसर पर विधायकगण शैलेंद्र जैन व प्रदीप लारिया, सांसद राजबहादुर सिंह, मेयर संगीता तिवारी, नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी, नगर निगम आयुक्त चंद्रशेखर शुक्ला, कलेक्टर दीपक आर्य समेत कई गणमान्य उपस्थित रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)