बेगुसराय: बिहार में बेखौफ अपराधियों ने बीती रात समस्तीपुर में एक थाना प्रभारी की गोली मारकर हत्या कर दी। गंभीर रूप से घायल थाना प्रभारी को बेगूसराय में इलाज के बाद पटना भेज दिया गया। जहां आईजीएमएस में उनकी मौत हो गयी। उनकी मौत के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।
मामले में समस्तीपुर के एसपी विनय तिवारी ने बताया कि समस्तीपुर जिले में मवेशी चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। इसके लिए टीम का गठन किया गया था टीम लगातार कई ठिकानों पर छापेमारी कर अपराधियों को गिरफ्तार कर रही है रात में इस भैंस चोरी होने सूचना मिली थी।
यह भी पढ़ें –Jharkhand: नक्सलियों से मुठभेड़ में झारखंड जगुआर के सब-इंस्पेक्टर शहीद
जिसमें पुलिस टीम ने कुछ अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ के आधार पर मोहनपुर सहायक थाना प्रभारी नंदकिशोर यादव विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के आसपास छापेमारी कर रहे थे। इसी बीच चोर गिरोह ने फायरिंग कर दी। जिसमें एक गोली थाना प्रभारी नंदकिशोर यादव के सिर में लगी।
इधर, गोलीबारी के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी और गंभीर अररिया जिले के पलासी निवासी पुलिस अवर निरीक्षक को इलाज के लिए कल्पना नर्सिंग होम बेगूसराय लाया गया। जहां से सुबह करीब साढ़े आठ बजे इलाज के लिए हायर सेंटर पटना रेफर कर दिया गया है। जहां इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईजीएमएस) में उनका निधन हो गया।
कल्पना नर्सिंग होम के सर्जन डॉ. आदित्य अशोक ने बताया कि थाना प्रभारी नंदकिशोर यादव को गंभीर हालत में सुबह करीब साढ़े तीन बजे मेरे अस्पताल लाया गया. गोली सिर के पार होने से मस्तिष्क को क्षति पहुंची। तत्काल उपचार किया गया, लेकिन हालत की गंभीरता को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।