Home उत्तर प्रदेश बिजनौर में स्टेटिक टीम ने पकड़ी 20 लाख से अधिक की रकम,...

बिजनौर में स्टेटिक टीम ने पकड़ी 20 लाख से अधिक की रकम, बुलानी पड़ी इनकम टैक्स टीम

Bijnor News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले की कोतवाली नगर पुलिस ने शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात चेकिंग के दौरान दो कारों से 20 लाख 50 हजार रुपये बरामद किए। हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि यह पैसा चुनाव के लिए था या नहीं।

नहीं दे सके संतोषजनक जवाब

पुलिस के मुताबिक कार चालक नकदी के संबंध में संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। पुलिस ने पूरी रकम जब्त कर ली है और स्टेटिक सर्विलांस टीम को भी बुला लिया है। शनिवार की रात शहर कोतवाली पुलिस की टीम चार भागीरथ गंगा बैराज पोस्ट पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस बीच पुलिस ने दोनों कारों की तलाशी ली तो 20 लाख 50 हजार रुपये नकद बरामद हुए।

यह भी पढ़ें-Excise Policy Case: ईडी ने CM केजरीवाल को फिर भेजा समन, अब इस दिन पूछताछ के लिए बुलाया

41 बंडल में 20 लाख से अधिक जब्त

स्टेटिक टीम मजिस्ट्रेट विकास कुमार ने बताया कि दोनों वाहनों से 500 रुपये के नोटों के 41 बंडल में 20 लाख 50 हजार रुपये जब्त किये गये. किरतपुर के मोहल्ला महाजनान निवासी पीयूष गोयल की सियाज कार से 15 लाख रुपये और उत्तराखंड के पौढ़ी गढ़वाल निवासी मनीष कुमार की कार से 5 लाख 50 हजार रुपये बरामद हुए।

पुलिस ने कार सवारों से नकदी के संबंध में जानकारी मांगी तो वे संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। नकदी बरामद होने के बाद फ्लाइंग स्क्वायड और आयकर विभाग की टीम को बुलाया गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version