चंडीगढ़ः हरियाणा (Haryana) के रेवाड़ी जिले में एक बड़ा हादसा हो गया। जिले के धारूहेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में शनिवार को एक फैक्ट्री में बॉयलर में विस्फोट होने से 100 ज्यादा कर्मचारी झुलस गए। यह विस्फोट शनिवार शाम करीब 7:00 बजे के आप-पास हुआ। हादसे की जानकारी होते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में कई फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस घटना स्थल पर पहुंची। जिसके बाद घायलों को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
विस्फोट के कारणों का नहीं चला पता
हालांकि विस्फोट किन कारणों से हुआ अभी तक पता इसका पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि धारूहेड़ा के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित लाइफ लॉन्ग कंपनी के बॉयलर में शनिवार को विस्फोट होने से लगभग 100 श्रमिक झुलस गए। घटना के तुरंत बाद वहां हड़कंप मच गया।
ये भी पढ़ें:- Lok Sabha Elections 2024: वोटर लिस्ट में जुड़ सकते हैं 5 से 6 लाख नए युवा मतदाता
40 लोग बुरी तरह झुलसे
बता दें कि यह कंपनी हीरो के स्पेयर पार्ट्स बनाती है। इस हादसे में 40 लोग बुरी तरह झुलस गए जबकि 60 लोगों से ज्यादा लोगों को छोटी-मोटी चोट आई है। पुलिस ने बताया कि कई घायलों को रेवाड़ी के सिविल अस्पताल ले जाया गया और कुछ को दिल्ली और गुरुग्राम के अस्पतालों में रेफर किया गया।
पुलिस ने बताया कि घटना शाम करीब 7 बजे बजे हुई जब फैक्ट्री में बॉयलर फट गया। यह हादसा उस वक्त हुआ जब सभी मजदूर काम कर रहे थे। हादसे के वक्त कंपनी में करीब 150 लोग मौजूद थे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)