भोपालः मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में पूरे देश में रोल मॉडल बन रही है। पहले लाडली लक्ष्मी योजना और फिर लाडली बहना योजना से समाज और परिवार में लड़कियों और महिलाओं की स्थिति में जो बदलाव आ रहा है वह अब स्पष्ट दिखाई देने लगा है। मुख्यमंत्री ने ग्वालियर में लाडली बहना सम्मेलन में प्रदेश की 1.31 करोड़ लाडली बहनों के लिए जो घोषणाएँ की हैं, वे उन्हें खुशहाल, सक्षम और आत्मनिर्भर बनाएंगी।
यह बात भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने रविवार को मुख्यमंत्री द्वारा लाडली बहनों के लिए की गई नई घोषणाओं का स्वागत करते हुए कही। उन्होंने प्यारी बहनों के खातों में 1269 करोड़ रुपये की एक और किश्त जमा करने के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया।
शर्मा ने प्रदेश के तीन टोल टैक्स नाकों के संचालन की जिम्मेदारी बहनों को देने की मुख्यमंत्री की घोषणा को क्रांतिकारी कदम बताया है। उन्होंने कहा कि इन प्वाइंटों पर कलेक्शन राशि का 30 प्रतिशत प्वाइंट संचालन करने वाली बहनों को दिया जाएगा। इससे न केवल उन्हें आर्थिक लाभ होगा बल्कि उनके मन में सक्षम होने का भाव भी जागृत होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने लाडली बहनों को 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने और एक किलोवाट तक बिजली का बिल 100 रुपये तक कम करने की भी घोषणा की है। इन दोनों घोषणाओं से परिवार पर आर्थिक बोझ कम होगा और बहनों के जीवन में खुशियां बढ़ेंगी।
यह भी पढे़ंः-विदेश मंत्री ने कहा- पीएम के दृष्टिकोण ने दी जी20 सम्मेलनों को वृद्धि और विकास की स्पष्ट दिशा
शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गरीबों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने के संकल्प को पूरा करने में मुख्यमंत्री चौहान की सरकार भी बराबर की भागीदारी निभा रही है। इसी का परिणाम है कि प्रधानमंत्री आवास योजना में मध्य प्रदेश अव्वल है। अब मुख्यमंत्री चौहान ने लाडली बहनों को भी इस योजना में शामिल करने की घोषणा की है। इसके अनुसार जिन गरीब बहनों का नाम प्रधानमंत्री आवास योजना में छूट गया है, उनसे आवेदन लिये जायेंगे और उन्हें आवास योजना का लाभ दिया जायेगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)