सुल्तानपुर में बनेगा प्रदेश स्तरीय स्टेडियम, डीएम ने किया भूमि पूजन, 40 करोड़ की…

57

 

सुल्तानपुरः सुल्तानपुर के बलदीराय प्रखंड के निशासीन में मंगलवार को शिवाजी स्टेडियम खेल मैदान का हवन पूजन व सुंदर कांड के साथ भूमि पूजन हुआ। भूमि पूजन में जिला पंचायत अध्यक्ष उषा सिंह, डीएम जसजीत कौर, पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा, सीडीओ अंकुर कौशिक, उप जिला पदाधिकारी महेंद्र श्रीवास्तव व प्रखंड प्रमुख बलदीराय शिवकुमार सिंह शामिल हुए। यह खेल मैदान 12 एकड़ में बनेगा, जिसकी अनुमानित लागत 40 करोड़ रुपए है। वहीं जिलाधिकारी ने बताया कि इस स्टेडियम के बनने से यहां के युवाओं और आसपास के लोगों को भी लाभ मिलेगा।

दस एकड़ का स्टेडियम और दो एकड़ का आवासीय परिसर

कार्यक्रम के प्रखंड प्रमुख एवं आयोजक शिवकुमार सिंह ने कहा कि स्टेडियम की बहुत आवश्यकता थी। उन्होंने कहा कि साल 2000 में जब मैंने खेलना बंद किया तो मेरा एक सपना था कि मैं अपने इलाके में स्टेडियम बना सकूं। क्योंकि मैं अक्सर बच्चों के कार्यक्रमों में जाता था, उन्हें प्रोत्साहित करता था, तो वे सभी स्टेडियम की मांग करते थे। जब मैं प्रखंड प्रमुख की कुर्सी पर बैठा तो उन्होंने उस सपने को साकार करना शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ेंः-अखिलेश यादव ने लखीमपुर से ‘लोक जागरण यात्रा’ का किया शुभारंभ, कहा-बहुजन समाज को जोड़कर आगे बढ़ेगी सपा

डीएम-सीडीओ व डीपीआरओ से अधिक से अधिक बजट देने की मांग की। उन्होंने बताया कि दस एकड़ में स्टेडियम मैदान और दो एकड़ में आवासीय परिसर होगा। साथ ही कहा कि मैं कोशिश करूंगा कि स्टेडियम का उपयोग क्षेत्रीय स्तर पर नहीं बल्कि राज्य स्तर पर हो।

रिपोर्ट- राजकमल, सुल्तानपुर

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)