प्रदेश मध्य प्रदेश

मप्र स्थापना दिवस के मौके पर सोमवार को राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन

भोपाल: मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित सात दिवसीय समारोह के क्रम में सोमवार को भोपाल के रवींद्र भवन में राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह होगा। आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी में बताया गया है कि स्थापना दिवस कार्यक्रम की श्रृंखला में राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह राज्यपाल मंगुभाई पटेल के मुख्य आतिथ्य और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में में होगा।

पुरस्कार की श्रृंखला में उत्कृष्ट और असाधारण कार्यो के लिए मध्यप्रदेश गौरव सम्मान और नवाचार और शासकीय योजनाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार प्रदान किये जाएंगे। मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर एक नवंबर से निरंतर विभिन्न विभागों की रचनात्मक गतिविधियों की श्रृंखला जारी है।

ये भी पढ़ें-TMC नेता के निर्माणाधीन मकान में जोरदार बम विस्फोट, दो मजदूरों...

एक नवंबर को राज्यस्तरीय मुख्य समारोह के बाद दो नवंबर को लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0, तीन नवंबर को स्वच्छता एवं साफ-सफाई, चार नवंबर को एक जिला-एक उत्पाद एवं रोजगार दिवस, पांच नवंबर को मध्यप्रदेश के गौरव पर केंद्रित प्रतियोगिताएं और छह नवंबर को जल-संरक्षण तथा वन्य-प्राणी सुरक्षा जागरूकता के कार्यक्रम हुए।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें