Home प्रदेश गेंहू उत्पादन के क्षेत्र में इस राज्य ने पंजाब को छोड़ा पीछे,...

गेंहू उत्पादन के क्षेत्र में इस राज्य ने पंजाब को छोड़ा पीछे, जल शक्ति मंत्री ने…

 

FCI to sell 11.72 lakh tonnes of wheat

इंदौरः इंदौर जिले के सांवेर विधानसभा क्षेत्र को विकास पर्व के दौरान शुक्रवार को बड़ी सौगातें मिली हैं। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने क्षेत्र में 41 करोड़ रुपये से अधिक लागत के सिंचाई, पेयजल एवं अन्य विकास कार्यों का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, सांसद शंकर लालवानी एवं अन्य जन-प्रतिनिधि विशेष रूप से उपस्थित थे।

गेंहू उत्पादन में पहले स्थान पर मध्य प्रदेश

कार्यक्रम में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मध्य प्रदेश में हो रहे विकास कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों को मैदानी स्तर पर प्रभावी ढंग से क्रियान्वित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा महिलाओं और बालिकाओं के लिये अनेक नवाचार किये गये हैं। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में सिंचाई सुविधाओं के विस्तार में उल्लेखनीय कार्य हुए हैं। परिणामस्वरूप, गेहूं उत्पादन के क्षेत्र में मध्य प्रदेश ने पंजाब को पीछे छोड़ दिया है। गेहूँ उत्पादन के क्षेत्र में मध्य प्रदेश देश में प्रथम स्थान पर है।

गिनाईं सरकार की उपलब्धियां

उन्होंने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार सर्वांगीण विकास के प्रति संकल्पित होकर कार्य कर रही है। आम आदमी को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है। हर घर नल का जल पहुंचाने की योजना का बेहतर क्रियान्वयन। इसके साथ ही जरूरतमंद परिवारों को गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया गया है। स्वच्छता मिशन के तहत हर घर में शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। आयुष्मान योजना के तहत पांच लाख रुपये तक के इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराया गया है। हमारी सरकार सभी वर्गों के कल्याण के लिए संकल्पित होकर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सांवेर विधानसभा क्षेत्र में विकास की नई इबारत लिखी गई है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश, इंदौर और सांवेर क्षेत्र के विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं होगी।

यह भी पढ़ेंः-Jhansi News: कलयुगी बेटे ने माता-पिता को उतारा मौत के घाट, क्षेत्र में सनसनी

कार्यक्रम में प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने सांवेर क्षेत्र में किये गये विकास कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सांवेर विधानसभा क्षेत्र में 32 करोड़ रुपये के 10 स्टॉपडेम और बैराज स्वीकृत किये गये हैं। करीब 10 करोड़ रुपये की लागत से 16 घाटों का निर्माण कराया गया है। इसके साथ ही 1 करोड़ 77 लाख रुपये की लागत से 10 प्रमुख तालाबों का जीर्णोद्धार किया गया है। मांगलिया में सीएसआर मद से 10 करोड़ रूपये की लागत से सतही स्रोत पेयजल योजना का भूमिपूजन किया गया है। इस योजना के पूरा होने से मांगलिया क्षेत्र के दस हजार से अधिक लोगों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति होगी। उन्होंने इस योजना के लिए केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और गजेंद्र सिंह शेखावत को धन्यवाद दिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version