Jhansi News: झांसीः जिले के नवाबाद थाना क्षेत्र अन्तर्गत कलयुगी बेटे ने अपने माता-पिता की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। झांसी जनपद में डबल मर्डर की घटना से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। सूचना पर एसएसपी राजेश एस समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। आरोपी बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने दंपती के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी मानसिक रोगी है।
एसएसपी राजेश एस ने बताया कि नवाबाद थाना क्षेत्र के पिछोर में रहने वाले पेशे से शिक्षक लक्ष्मी प्रसाद (58) का शव मिलने की खबर पुलिस को मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि मृतक के पास उसकी पत्नी विमला (55) भी घायल अवस्था में पड़ी हुई है।
ये भी पढ़ें..Bhilwara: नाबालिग से गैंगरेप के बाद भट्टी में जिंदा जलाया, दरिंदगी…
गंभीर रूप से घायल महिला को तुरंत इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया। जहां इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई। घर की तलाशी लेने पर ऊपरी मंजिल पर एक कमरे में आरोपी बेटा अंकित झा मिला। जब उससे पूछताछ की गई तो उसने माता-पिता की हत्या की बात स्वीकार कर ली। उसे हिरासत में लेकर घटना का कारण पूछा जा रहा है। एसएसपी ने कहा कि जल्द ही घटना का कारण स्पष्ट हो जायेगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)