Friday, December 20, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशओमिक्रॉन का डरः केंद्र से बाद राज्य सरकार ने जारी किए नए...

ओमिक्रॉन का डरः केंद्र से बाद राज्य सरकार ने जारी किए नए दिशानिर्देश

कोलकाताः पश्चिम बंगाल में भी ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे के बीच राज्य सरकार ने विदेशों से लौटने वाले लोगों के लिए आज एक नई निर्देशिका जारी की है। इसी बीच मंगलवार की रात तंजानिया से कोलकाता आए व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती किया गया है।

बुधवार को राज्य स्वास्थ्य विभाग ने नई निर्देशिका में स्पष्ट कर दिया गया है कि जो लोग भी ओमिक्रॉन प्रभावित देशों से लौट रहे हैं, अगर वे एयरपोर्ट पर आरटीपीसीआर जांच में कोरोना पॉजिटिव पाए जाते हैं तो राज्य सरकार की ओर से तय किए गए अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रहना होगा। अभी तक विदेश से आने वाले यात्रियों के पॉजिटिव पाए जाने पर उन्हें होम आइसोलेशन की छूट दी गई थी लेकिन अब ऐसा नहीं हो सकेगा। राज्य स्वास्थ्य विभाग में अस्पतालों में आइसोलेशन भी कोरोना वार्ड से अलग बनाया है ताकि वहां ओमिक्रॉन से पीड़ित लोगों को अलग रखा जा सके। इसके अलावा अगर किसी की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो 48 घंटे के अंदर उसकी दो बार आरटीपीसीआर जांच की जाएगी। जब तक रिपोर्ट निगेटिव नहीं आएगी तब तक उन्हें अस्पताल से छुट्टी नहीं मिलेगी।

दरअसल, केंद्र सरकार ने राज्यों को नई निर्देशिका में बताया गया है कि ओमिक्रॉन डेल्टा वैरिएंट के मुकाबले तीन गुना अधिक तेजी से फैल रहा है। नई निर्देशिका में आवश्यकता पड़ने पर रात का कर्फ्यू लगाने की सलाह दी गई है। इसके बाद राज्य सरकार ने तत्काल निदानमूलक कदम उठाते हुए नई निर्देशिक जारी कर दी है।

यह भी पढ़ेंः-रिकॉर्डः आईआईटी-खड़गपूर ने अपने इतिहास में दर्ज किए सबसे ज्यादा प्लेसमेंट ऑफर

मंगलवार रात भी कोलकाता में एक और संदिग्ध ओमिक्रॉन मरीज मिला है। 45 वर्षीय शख्स तंजानिया से दुबई होते हुए कोलकाता लौटा है। उसे बेलियाघाटा आईडी अस्पताल में भर्ती किया गया है। इसके बाद राज्य स्वास्थ्य विभाग विशेष तौर पर मरीजों को लेकर सतर्क है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें