Home अन्य क्राइम 9वीं फेल युवक यूट्यूब देखकर बना रहा था नकली नोट, पुलिस ने...

9वीं फेल युवक यूट्यूब देखकर बना रहा था नकली नोट, पुलिस ने पकड़ा

started-making-fake-notes-with-the-help-of-youtube-police-arrested

Mumbai News : मुंबई पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। दरअसल, पुलिस ने नकली नोटों के साथ एक शख्स और उसके साथी को गिरफ्तार किया है। नवी मुंबई क्राइम ब्रांच के सहायक पुलिस आयुक्त अजय लांडगे ने बताया कि आरोपी 9वीं फेल था और उसने यूट्यूब देखकर नकली नोट बनाना सीखा था। उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से 2 लाख रुपये से ज्यादा के नकली नोट बरामद हुए हैं, जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यूट्यूब पर देखकर सीखा नोट बनाना

सहायक पुलिस आयुक्त अजय लांडगे ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक लड़का बाजार में नकली नोट चला रहा है। सूचना के बाद पुलिस ने युवक को पकड़कर पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने यूट्यूब पर वीडियो देखकर नकली नोट बनाना सीखा था। पुलिस के मुताबिक, आरोपी अब तक 200 रुपये, 500 रुपये और 100 रुपये के नकली नोट बना चुका है और अब 10 रुपये और 20 रुपये के नोट बनाने की तैयारी में था।

यह भी पढ़ें-Ghaziabad: पत्नी की हत्याकर सिर गोद में रखकर सेल्फी ली, फिर खुद फंदे से लटका

1 लाख बना चुका था नकली नोट

पुलिस ने आरोपी के साथ उसके एक साथी को भी गिरफ्तार किया है। वहीं इस मामले में शामिल एक आरोपी अभी भी फरार है। आरोपी अब तक करीब 1 लाख रुपये के नकली नोट बाजार में चला चुका है। बाद में जब लोगों को शक हुआ तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)
Exit mobile version