नई दिल्ली: घरेलू शेयर बाजार आज बढ़त के साथ कारोबार करता नजर आ रहा है. सोमवार की शुरुआत शेयर बाजार में हल्की कमजोरी के साथ हुई, लेकिन शुरुआती कारोबार में ही खरीदारों की तेज लिवाली से शेयर बाजार कुछ ही देर में संभलने में कामयाब रहा। शुरुआती कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.25 फीसदी और निफ्टी 0.34 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था।
पहले घंटे के कारोबार के बाद, अदानी एंटरप्राइजेज, अदानी पोर्ट्स, डिविस लेबोरेटरीज, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन और एनटीपीसी शेयर बाजार के दिग्गजों में 7.36 प्रतिशत से 1.82 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। वहीं, इंडसइंड बैंक, आयशर मोटर्स, यूपीएल, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज और टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स में 0.84 फीसदी से लेकर 0.52 फीसदी तक की कमजोरी के साथ कारोबार होता देखा गया।
अब तक के कारोबार में शेयर बाजार में 1,940 शेयरों में सक्रिय कारोबार हुआ। इनमें से 1,149 शेयर लाभ कमाकर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 791 शेयर नुकसान के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 22 शेयर लिवाली के समर्थन से हरे निशान में बने रहे। वहीं, 8 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। वहीं निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 36 शेयर हरे निशान में और 14 शेयर लाल निशान में कारोबार करते दिखे।
ये भी पढ़ें..एक बार में 2000 रुपये के कितने नोट बदल पाएंगे, जानें क्या है RBI के नियम
BSE का सेंसेक्स आज 149.90 अंकों की कमजोरी के साथ 61,579.78 के स्तर पर कारोबार करता हुआ शुरू हुआ। बाजार में जारी लिवाली के सहारे 10 बजे से कुछ देर पहले सेंसेक्स निचले स्तर से करीब 400 अंक उछलकर 61,989.32 अंक पर पहुंच गया. इसी तरह एनएसई का निफ्टी आज 2.30 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 18,201.10 के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में ही शुरू हुई लिवाली के चलते यह सूचकांक भी तेज उछाल के साथ सुबह 10 बजे से कुछ देर पहले ही करीब 90 अंक की मजबूती के साथ 18,294.95 अंक के स्तर पर पहुंच गया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)