जबलपुर: उदयनिधि और एमके स्टालिन के सनातन धर्म के खिलाफ दिए गए बयान के खिलाफ देश में विरोध प्रदर्शन जारी है। मध्य भारत में भी कई जगहों पर इसका कड़ा विरोध हो रहा है। मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में एक पार्षद ने इसके विरोध का नया तरीका निकाला है।
महाराणा प्रताप वार्ड के पार्षद जीतू कटारे ने मंदिरों की सीढ़ियों और पायदानों पर उदयनिधि और एमके स्टालिन की तस्वीरें लगा दी हैं। पार्षद का गुस्सा यहीं नहीं रुका, उन्होंने भिखारी के पैरों के नीचे स्टालिन की तस्वीर रख दी। पार्षद जीतू कटारे के मुताबिक हम सनातनी हिंदू धर्म के लोग ही यही उद्घोष करते हैं कि धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो, प्राणियों में सद्भावना हो और विश्व का कल्याण हो, लेकिन शायद कुछ लोग भूल गए हैं कि हम सनातनी लोग एक हाथ में माला और दूसरे हाथ में भाला रखते हैं।
यह भी पढे़ंः-बेहद ऐतिहासिक है आज का दिन, स्वामी विवेकानंद का वह भाषण जिसने भारतीयों को किया गौरवान्वित
उदयनिधि और एमके स्टालिन जैसे देशद्रोही मानसिकता वाले लोगों को उनकी औकात याद दिलाने की कोशिश की गई है। पार्षद के मुताबिक, सभी मंदिरों की सीढ़ियों पर दोनों की तस्वीरें लगा दी गई हैं और भिखारियों के पैरों के नीचे बैनर लगा दिए गए हैं। जिन स्थानों पर तस्वीरें लगाई गई हैं, उनमें संस्कारधानी की आस्था के प्रमुख मंदिरों अखंड मानस रामायण मंदिर, गुप्तेश्वर महादेव मंदिर, गैवीनाथ महादेव मंदिर, गणेश मंदिर, तिलवाराघाट और ग्वारीघाट की सीढ़ियों पर बैनर चिपकाए गए हैं। पार्षद का कहना है कि सनातनी को मुंह पर लात मारकर और अपने देवता का गुणगान करके बाहर आना चाहिए। पार्षद के इस तरह के विरोध की चर्चा पूरे शहर में हो रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)