Home उत्तराखंड Nanital News: SSP ने महिला पुलिस कर्मियों को दिया करवा चौथ पर...

Nanital News: SSP ने महिला पुलिस कर्मियों को दिया करवा चौथ पर एक दिन का अवकाश

nanital-ssp

Nanital News : नैनीताल जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने करवा चौथ के अवसर पर महिला पुलिस कर्मियों के लिए विशेष निर्णय लेते हुए उन्हें पूरे दिन का अवकाश देने का आदेश दिया। बताया गया कि इस निर्णय ने पुलिस परिवार की महिला कर्मियों को अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाने का अवसर प्रदान किया है। वहीं इस निर्णय से शादीशुदा महिला पुलिस कर्मियों में खुशी देखी जा रही है।

महिला पुलिस कर्मियों ने SSP का जताया आभार  

जानकारी देते हुए SSP प्रहलाद नारायण मीणा ने कहा कि, महिला पुलिस कर्मी कठिन और विषम परिस्थितियों में भी अपने कर्तव्यों का पालन करती हैं। इसलिये उनकी मेहनत और समर्पण को सराहना मिलनी चाहिए। महिला पुलिस कर्मियों ने इस अवसर पर एसएसपी का आभार व्यक्त किया और कहा कि, अधिकारियों की इस तरह की संवेदनशीलता उन्हें अपने कार्य के लिये और भी अधिक प्रेरित करती है।

ये भी पढ़ें: कश्मीर मैराथन को सीएम उमर अब्दुल्ला और सुनील शेट्टी ने दिखाई हरी झंडी

Nanital News: निजी होटल में किया गया करवा चौथ का आयोजन  

बता दें, पहाड़ी क्षेत्रों में शादीशुदा महिलाएं सामान्यतया अपने पतियों की दीर्घायु के लिये बट सावित्री का व्रत रखती हैं। इसलिये बेहद सीमित संख्या में महिलाएं ही करवा चौथ का व्रत रखती हैं। रविवार को नगर में करवा चौथ पर कोई विशेष आयोजन नहीं दिखा। अलबत्ता नगर के एक होटल में करवाचौथ पर नगर की महिलाओं के द्वारा सामूहिक रूप से करवाचौथ मनाया जा रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version