SSC शिक्षक नियुक्ति मामला : हाई कोर्ट ने दिया चार सलाहकारों को CBI दफ्तर लाने का निर्देश

26

कोलकाता: स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) के जरिए शिक्षकों की नियुक्ति में धांधली से संबंधित मामले में कलकत्ता हाई कोर्ट ने सोमवार को ससख्त निर्देश दिया है। न्यायमूर्ति अभिजीत गांगुली की एकल पीठ ने नियुक्ति के लिए राज्य सरकार द्वारा गठित सलाहकार समिति के चार सदस्यों सुकांत आचार्य, प्रवीण कुमार बनर्जी, आलोक कुमार सरकार और तापस पांजा को सोमवार सीबीआई दफ्तर लाने को कहा है। उन्होंने गिरफ्तारी या हिरासत में लेने जैसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया लेकिन पुलिस को निर्देश दिया है कि ये चारों सीबीआई दफ्तर पहुंचे इसकी व्यवस्था करनी होगी। यानी अगर चारों अधिकारी अपनी मर्जी से जांच एजेंसी के दफ्तर आते हैं तो ठीक है अगर नहीं आते हैं तो उन्हें हिरासत में लेकर केंद्रीय एजेंसी के पास पहुंचाया जाएगा।

न्यायमूर्ति गांगुली ने सोमवार सुबह अपने आदेश में कहा कि दोपहर दो बजे तक सुकांत आचार्य और प्रवीण कुमार बनर्जी को निजाम पैलेस स्थित सीबीआई दफ्तर में पहुंचाना होगा। इसकी जिम्मेवारी बिधाननगर पुलिस कमिश्नरेट की है। इसी तरह से कोलकाता पुलिस के सेंट्रल डिविजन के अंतर्गत रहने वाले दो अन्य सलाहकार अधिकारियों आलोक कुमार सरकार और तापस पांजा को अपराह्न तीन बजे तक सीबीआई दफ्तर पहुंचाने की जिम्मेवारी कोलकाता पुलिस के डिप्टी कमिश्नर (सेंट्रल) को दी गई है।

दरअसल एसएससी के जरिए 98 शिक्षकों की नियुक्ति की गई है जिनमें से 90 ऐसे लोगों की नियुक्ति हुई है जो अयोग्य थे और बिना नियुक्ति पैनल की सिफारिश इनकी नियुक्ति सलाहकार समिति के सदस्यों के निर्देश पर हुई है। इसमें सभी प्रक्रियाओं का पालन भी नहीं हुआ है जो बड़े भ्रष्टाचार की ओर इशारा करता है। नियुक्ति के लिए राज्य सरकार ने उक्त चारों अधिकारियों और शांति प्रसाद सिन्हा की अध्यक्षता में पांच सदस्यों की कमेटी गठित की थी।

यह भी पढ़ेंः-विदेश में नौकरी दिलवाने का झांसा देकर महिला से 11 लाख…

गुरुवार को रात के समय शांति प्रसाद सिन्हा से कोर्ट के आदेश पर सीबीआई 2:30 बजे रात तक पूछताछ की थी। बाकी चार अधिकारियों को सीबीआई ने बुलाया था लेकिन वे नहीं आए। इसके बाद सोमवार को न्यायमूर्ति गांगुली ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए कहा कि इस मामले में सीबीआई जांच संबंधी मेरे आदेश के खिलाफ खंडपीठ में याचिका लगाई गई है, लेकिन खंडपीठ ने कुछ आदेश नहीं दिया है। इसलिए सीबीआई के नोटिस का संज्ञान लेकर इन चारों अधिकारियों को आना चाहिए था। उन्होंने कहा कि मंगलवार तक हर हाल में इनसे पूछताछ होनी चाहिए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)