नई दिल्ली: एसएससी ने सीजीएल टीयर-1, सीएचएसएल टीयर-1 और दिल्ली पुलिस सीएपीएफ एसआई और सीआईएसएफ में एएसआई भर्ती 2019 के पेपर-2 की नई डेट शीट जारी कर दी हैं। नए शेड्यूल के मुताबिक दिल्ली पुलिस सीएपीएफ एसआई और सीआईएसएफ में एएसआई भर्ती 2019 के पेपर-2 का आयोजन 26 जुलाई को किया जाएगा। इसके बाद 4 अगस्त से 12 अगस्त तक कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (10+2) 2020 एग्जाम के शेष अभ्यर्थियों की परीक्षा होगी। बता दें कि सीएचएसएल के इन अभ्यर्थियों की परीक्षा कोरोना के चलते स्थगित कर दी गई थी।
इस दिन होंगी SSC CGL की परीक्षा
सीजीएल टीयर 1 (कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल टीयर-1) की परीक्षा 13 अगस्त से 24 अगस्त तक होंगी। यह परीक्षा 29 मई से 7 जून तक प्रस्तावित थी, लेकिन कोरोना के कारण टाल दी गई थी। सीजीएल-2020 परीक्षा के माध्यम से 6506 पदों पर भर्ती करेगा। सीजीएल के जरिए केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों में स्नातक शैक्षिक योग्यता वाले 32 प्रकार के पदों पर भर्ती की जाती है। दिल्ली पुलिस एवं केंद्रीय सुरक्षा बल (सीएपीएफ) के लिए सब इंसपेक्टर भर्ती परीक्षा 2020 का पेपर-2 का आयोजन 12 जुलाई को प्रस्तावित था, लेकिन इसे टाल दिया गया था। अब यह 26 जुलाई को होगा।
यह भी पढ़ेंः-इस दिन से शुरू हो रहा है सावन, जुलाई में पड़ेंगे ये व्रत और त्योहार
मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) और स्टेनोग्राफर भर्ती के उम्मीदवारों को अभी भी अपनी एग्जाम डेट का इंतजार है। आयोग का कहना है कि कोरोना के मौजूदा स्थितियों को देखते हुए शेड्यूल जारी किया गया है। इस दौरान सरकार की गाइडलाइन को भी ध्यान में रखा जाएगा। अपडेट के लिए उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in चेक करते रहें।