Srinagar terror attack: बाइक पर आए थे आतंकी, पुलिस बस पर तीन तरफ से की अंधाधुंध फायरिंग, PM ने मांगी रिपोर्ट

44

श्रीनगरः जम्मू -कश्मीर के श्रीनगर के पंथाचौक के साथ लगते जेबन इलाके में सोमवार शाम को जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवानों को लेकर जा रही एक बस पर आतंकियों ने तीन तरफ से अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस हमले (terror attack) में पुलिस के 3 जवान शहीद हो गए जबकि 14 जवान घायल हुए हैं। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर आर्म्ड पुलिस की नौवीं बटालियन के जवान बस में सवार होकर जेबन इलाके से गुजर रहे थे।

ये भी पढ़ें..सूदखोरों से तंग आकर पिता के बाद बेटे ने की खुदकुशी, लगातार मिल रही थी धमकी

इस दौरान इलाके में पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने उनपर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस के जवान जब तक मोर्चा संभालते तब तक आतंकी मौके से भाग चुके थे। कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने बताया कि इस हमले में दो से तीन आतंकवादी शामिल थे और अंधेरे का फायदा उठाकर वे फरार हो गए। अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों की धरपकड़ के लिए इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

आतंकी

पीएम मोदी ने मांगी रिपोर्ट

इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले (terror attack) की जानकारी मांगी है। उन्होंने हमले (terror attack) में शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों के परिवारों के प्रति भी संवेदना व्यक्त की है। इस मामले में बड़ी अहम जानकारी सामने आई है कि जिस बस में जवान सवार थे, वो बुलेटप्रूफ नहीं थी। शुरुआती जानकारी के मुताबिक जवानों के पास हथियार भी नहीं थे।

ड्यूटी से लौट रहे थे पुलिसकर्मी

दरअसल पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी पूरी करके पुलिस मुख्यालय लौट रहे थे, तभी रास्ते में घात लगाए बैठे बाइक सवार आतंकियों ने बस पर तीनों तरफ से घेरकर फायरिंग शुरू कर दी। वहीं हथियार न होने से पुलिसकर्मी दहशतगर्दों की इस फायरिंग का जवाब नहीं दे सके। साथ ही, यह बस बुलेट प्रूफ नहीं थी, इसीलिए हमले में जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवानों को बचने का मौका नहीं मिल पाया।

ये जवान हुए घायल

घायलों के नाम- सेलेक्शन ग्रेड कॉन्स्टेबल विकास शर्मा, सेलेक्शन ग्रेड कॉन्स्टेबल नरिन्दर कुमार, कॉन्स्टेबल अब्दुल माजिद, कॉन्स्टेबल मुदासिर अहमद, कॉन्स्टेबल रविकांत, कॉन्स्टेबल शौकत अली, कॉन्स्टेबल अरशद मोहम्मद, कॉन्स्टेबल सतवीर शर्मा, कॉन्स्टेबल आदिल अली, कॉन्स्टेबल संजय कुमार, कॉन्स्टेबल रमीज अहमद, कॉन्स्टेबल बिशंभर दास, कॉन्स्टेबल सज्जाद अहमद और लियाकत अली (448-आईआरपी)।

सेना की कार्रवाई से बौखलाए आतंकी

माना जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर लगातार हो रही कार्रवाई से आतंकी बौखलाए हुए हैं और हताशा में सुरक्षाबलों पर कायराना हरकत को अंजाम दे रहे हैं। रंगरेथ, बांदीपोरा, अवंतीपोरा और त्राल इलाके में हाल ही हुई मुठभेड़ में कई आतंकवादी गए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, लश्कर या जैश-ए-मोहम्मद गुट के आतंकी इस हमले में शामिल हो सकते हैं। जम्मू-कश्मीर के डीजीपी ने बताया कि हमने सुरक्षाबलों के साथ मिलकर इलाके में आतंकियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है, जल्दी ही उनकी पहचान कर मार गिराएंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)