नई दिल्लीः श्रीलंका के ताजा हालात पर सरकार ने मंगलवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। बैठक में सरकार की तरफ से केंद्रीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सभी राजनीतिक दलों को जानकारी देंगे। बैठक में भारत सरकार द्वारा अब तक श्रीलंका को दी गई मदद और भविष्य में उठाए जाने वाले कदमों की भी जानकारी दी जाएगी। संसद के मानसून सत्र को लेकर सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने बताया कि सरकार ने सभी राजनीतिक दलों को पड़ोसी देश श्रीलंका के ताजा हालात की जानकारी देने के लिए मंगलवार को सर्वदलीय बैठक बुलाने का फैसला किया है।
ये भी पढ़ें..MBBS समेत अन्य मेडिकल पाठ्यक्रमों के लिए 500 से अधिक केंद्रों पर हुई नीट की परीक्षा
जोशी ने बताया कि मंगलवार की बैठक में सरकार की तरफ से विदेश मंत्री एस जयशंकर और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण श्रीलंका के ताजा हालात के बारे में सभी राजनीतिक दलों को ब्रीफ करेंगे। आपको बता दें कि, रविवार को मानसून सत्र के लिए बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में डीएमके नेता टीआर बालू ने श्रीलंका के हालात का जिक्र करते हुए सरकार से हस्तक्षेप करने की मांग की थी। बालू ने श्रीलंकाई तमिलों की परेशानी का मुद्दा भी बैठक में उठाया।
बुरे दौर से गुजर रहा श्रीलंका
गौरतलब है कि श्रीलंका 1948 में मिली आजादी के बाद से अपने सबसे खराब दौर से गुजर रहा है। यहाँ बुनियादी सुविधाओं का अकाल पड़ गया है। स्कूल और कॉलेज बंद हैं। राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत कई बड़े अधिकारी अपने पदों से इस्तीफा दे चुके हैं। हालात बेकाबू होने पर सेना को मैदान में उतारा गया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)