Home राजस्थान दो ट्रकों में जोरदार टक्कर के बाद लगी आग, दो लोग जिंदा...

दो ट्रकों में जोरदार टक्कर के बाद लगी आग, दो लोग जिंदा जले

श्रीगंगानगरः राजस्थान के श्रीगंगानगर-सूरतगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग 62 पर बुधवार तड़के एक भीषण सड़क हादसे में दो ट्रकों के टकराने से लगी आग में दो लोग जिंदा जल गए वहीं एक ट्रोले के खलासी ने कूदकर जान बचायी। हादसा राजियासर गांव में बस स्टैंड के पास हुआ, जहां ट्रक-ट्रेलर में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई और उसके बाद आग लग गई। जिससे दोनों वाहनों के चालक आग में जिंदा जल गए। एक ट्रोले के खलासी ने कूदकर जान बचाई।

ये भी पढ़ें..PRO Kabaddi League 2021: 22 दिसंबर से होगा प्रो कबड्डी लीग के आठवें सीजन का आगाज

राजियासर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक खाली ट्रेलर सूरतगढ़ से बीकानेर की तरफ जा रहा था, जबकि दूसरा ट्रक बीकानेर से ग्रिट लेकर लौट रहा था। दोनों में आमने-सामने की टक्कर हुई। इसके बाद दोनों वाहन एक घर के बाहर खड़ी कार से भी जा टकराए। जिससे दोनों वाहनों में आग लग गई। देखते ही देखते दोनों वाहन धूं-धूं कर जलने लगे। दोनों वाहनों के ड्राइवरों को बाहर निकलने का वक्त ही नहीं मिला। घटना की सूचना मिलने पर सूरतगढ़ और थर्मल प्लांट से पहुंची दमकल टीम ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

सूचना मिलने पर राजियासर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस का कहना था कि टक्कर के कारण ट्रक और ट्रेलर के चालक केबिन में ही फंस गए थे। इसके कारण बाहर नहीं आ पाए और जिंदा जल गए। जबकि एक खलासी को मौका मिला तो वह कूद गया, जिससे उसकी जान बच गई। पुलिस ने दोनों के शवों को निकालकर रजियासर के अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version