SRH vs LSG: लखनऊ सुपर जायंट्स ने हैदराबाद को 7 विकेट से रौंदा, अंक तालिका में टॉप-4 में पहुंची

6

srh-vs-lsg-ipl-2023

हैदराबादः इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में शनिवार को खेले गए 58वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हरा दिया। मुकाबले में हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 182 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में लखनऊ की टीम ने 19.2 ओवर में 3 विकेट पर 185 रन बनाकर यह मुकाबला अपने नाम कर लिया।

इस मैच में जीत के साथ ही लखनऊ की टीम पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर पहुंच गई है। लखनऊ की 12 मैचों में यह छठी जीत है। टीम के अब 12 मैचों में 6 जीत और 5 हार के बाद 13 अंक हो गए हैं। वहीं, हैदराबाद की यह 11 मैचों में सातवीं हार है। टीम के 11 मैचों में 4 जीत और 7 हार के साथ 8 अंक हैं और वह पॉइंट्स टेबल में 9वें नंबर पर है।

ये भी पढ़ें..फर्जी सिम कार्ड के बड़े रैकेट का पर्दाफाश, 1 फोटो पर इश्यू कराए 685 SIM, 13 गिरफ्तार

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 182 रन बनाए। टीम के लिए हेनरिक क्लासेन ने 29 गेंदों में 3 चौकों और 3 छक्कों की मदद से सर्वाधिक 47 रन बनाए। क्लासेन के अलावा अब्दुल समद ने 25 गेंदों में एक चौके और 4 छक्कों की मदद से 37 रनों की पारी खेली. राहुल त्रिपाठी ने 13 गेंदों में चार चौकों की मदद से 20 रन, अनमोलप्रीत सिंह ने 27 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 36 रन और कप्तान एडेन मार्करम ने 20 गेंदों में दो चौकों और एक छक्के की मदद से 28 रन बनाए।

लखनऊ की तरफ से क्रुणाल पांड्या ने 2 विकेट, यश ठाकुर, आवेश खान, अमित मिश्रा और युद्धवीर सिंह ने एक-एक विकेट लिया। इसके बाद 183 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ की शुरुआत काफी धीमी रही, लेकिन अंतिम के ओवरों में निकोलस पूरन ने जबरदस्त पारी खेलते हुए 4 गेंद पहले ही टीम ने 19.2 ओवर में तीन विकेट गंवाकर मैच जीत लिया।

लखनऊ के लिए युवा बल्लेबाज प्रेरक मांकड़ ने 45 गेंदों में नाबाद 64 रनों की तेज तर्रार पारी खेली। जबकि पूरन ने 13 गेंदों में ताबड़तोड़ 44 रन बनाए। पूर ने अपनी इस पारी में 4 छक्कों और तीन चौकों जड़े।मार्कस स्टोइनिस ने 25 गेंदों में 40 रन बनाए और क्विंटन डिकॉक ने 19 गेंदों में 29 रन बनाए। हैदराबाद के लिए मयंक मार्कंडेय, अभिषेक शर्मा और ग्लेन फिलिप्स को एक-एक विकेट मिला।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)